TRENDING TAGS :
Sushant Singh Rajput के जैसे ही Kartik Aaryan को लोग हटाने के फिराक में हैं, इस सिंगर ने किया खुलासा
Kartik Aaryan News: बॉलीवुड के इस मशहूर सिंगर ने चौका देने वाला खुलासा किया है, उनका मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की ही तरह कार्तिक आर्यन की करेंट सिचुएशन है
Amaal Mallik Compare Kartik Aaryan And Sushant Singh Rajput Condition (Image Credit-Social Media)
Kartik Aaryan Sushant Singh Rajput News: बॉलीवुड में नई ऊचाँइयों को छूने जा रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने अचानक से सबको शॉक्ड करके रख दिया। किसी को भरोषा ही नहीं हो पा रहा था कि जो एक्टर अपनी पिछली फिल्म में सुसाइड ना करने की सलाह दे रहे थे। वो सुसाइड कर लेगा। ऐसा किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी इंड्रस्ट्री हिल गई थी। आजतक नेटिजन्स आरोप लगाते है कि बॉलीवुड के कुछ लोगों की वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने ये कदम उठाया था। लेकिन आजतक ये क्लियर नहीं हो पाया कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड क्यों किया था। तो वहीं अब जाकर बॉलीवुड एक सिंगर ने कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसा बयान दिया है। जिसकी वजह से हर कोई शॉक्ड है।
कार्तिक आर्यन की हालत सुशांत सिह राजपूत के जैसे (Kartik Aaryan Conditon Same As Sushant Singh Rajput Present)-
हाल ही में एक बातचीत में, संगीतकार अमाल मलिक ने फिल्म उद्योग की कठोर वास्तविकताओं के बारे में बात की और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और बॉलीवुड की वर्तमान सनसनी कार्तिक आर्यन के साथ किए गए व्यवहार के बीच समानताएं बताईं। खुलकर बोलते हुए, उन्होंने साझा किया, "सार्वजनिक रूप से कभी इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजाई...सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इन लोगों का सब छीन लिया। डिजर्विंग भी है, वे इस पतन को देखने के लायक हैं। अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ। आज आप देखो, वही चीजें, परोक्ष रूप से या सीधे कार्तिक आर्यन के साथ करने का भी प्रयास करते हैं लोग। वो भी उनकी समस्याओं से जूझ के, डांस करते हुए निकला है, स्माइल करते हुए।”
अमाल ने आगे कहा, "लेकिन उसके पीछे उसकी मम्मी, पापा सब उसके समर्थन और मार्गदर्शन के लिए साथ हैं। वह एक नवागंतुक भी है जो आया है, उसने अपना काम किया है, उसको भी 100 लोग हटाने के फिराक में हैं। पावर प्ले करते हैं। सब कुछ करते हैं बड़े बड़े निर्माता, अभिनेता।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge