छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा…क्या बाप की ‘ताना थ्योरी’ सिर्फ एक कहानी है? पुलिस को है कुछ और शक!

टेनिस चैंपियन राधिका यादव की हत्या: पूरे देश को झकझोर देने वाले टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में अब धीर-धीरे नई परतें खुलना शुरू हो गयी हैं।

Priya Singh Bisen
Published on: 12 July 2025 10:31 AM IST
टेनिस चैंपियन राधिका यादव की हत्या
X

टेनिस चैंपियन राधिका यादव की हत्या

टेनिस चैंपियन राधिका यादव की हत्या: पूरे देश को झकझोर देने वाले टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में अब धीर-धीरे नई परतें खुलना शुरू हो गयी हैं। पुलिस जांच में आरोपी पिता दीपक यादव की थ्योरी पर शक और ज्यादा गहराता जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में दीपक ने दावा किया था कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से दबाव में आ गया। लेकिन पुलिस को यह कहानी रास नहीं आयी, क्योंकि दीपक खुद लाखों में कमाई करता है।

राधिका अंडर-18 कैटेगरी में वह 75वीं रैंक तक पहुंच चुकी थीं

राधिका यादव एक उभरती हुई टेनिस की स्टार प्लेयर थीं। अंडर-18 कैटेगरी में वह 75वीं रैंक तक पहुंच चुकी थीं। उन्होंने लगभग 5 से 6 देशों का दौरा कर कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन एक कंधे की चोट ने उनका करियर पर रोक लगा दिया। इसके बाद उन्होंने टेनिस को हमेशा के अलविदा कह दिया और बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था।

एकेडमी के केयरटेकर तनु ने बताया कि राधिका तकरीबन एक महीने से वहां निरंतर बच्चों को टेनिस सिखा रही थीं। इस दौरान उनके पिता कभी भी एकेडमी नहीं आए। साथ ही राधिका कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को भी निजी तौर पर भी टेनिस की ट्रेनिंग दे रही थीं। यानी वह प्रोफेशनल और व्यक्तिगत दोनों तरह से काबिल थीं।

जांच में सबसे हैरान करने वाला हुआ खुलासा

इस बीच, पुलिस जांच में जो सबसे हैरान कर देने वाली बात सामने आई, वह थी दीपक यादव का गुस्सैल बर्ताव। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक छोटी-छोटी बातों पर आगबबूला हो जाता था। यदि कोई उसके बेटे, बेटी या पत्नी के बारे में कुछ कहता, तो वह उस गुस्से का शिकार अपने परिवार को बना देता था।

पुलिस को शक है कि राधिका की हत्या भी इसी गुस्से और मानसिक असंतुलन का परिणाम हो सकता है। दीपक की ‘ताना थ्योरी’ पर इसलिए विश्वास नहीं किया जा रहा है, क्योंकि उसके पास खुद की मजबूत आमदनी थी, ऐसे में उसे बेटी की कमाई पर जीने का आरोप लगाने का कोई कारण नहीं बनता।

अब कोर्ट में पेश होंगे दीपक यादव

फिलहाल दीपक यादव की पुलिस रिमांड पूरी हो चुकी है और अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब मानसिक स्थिति, पारिवारिक तनाव और दीपक के हिंसक व्यवहार को हत्या के प्रमुख कारणों में गिन रही है। इस झकझोर देने वाले हत्या के मामले के बाद यह केस समाज के उस चेहरे को भी उजागर करता है, जहां गुस्सा, ईगो और मानसिक अस्थिरता अपने ही परिवार पर भारी पड़ने लगे हैं। एक होनहार खिलाड़ी की जिंदगी गुस्से की भेंट चढ़ गई और आरोपी बना उसका अपना पिता।

बता दे, अब पुलिस चार्जशीट और मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले को आगे बढ़ाएगी। राधिका को इंसाफ मिलेगा या नहीं, इसका फैसला आने वाला वक्त करेगा, लेकिन फिलहाल पूरा देश इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!