बिजली के खंबे से लिपटा ट्रैक्टर, लोग बोले-राहों में उनसे मुलाकात हो गई

Newstrack
Published on: 3 April 2016 9:13 PM IST
बिजली के खंबे से लिपटा ट्रैक्टर, लोग बोले-राहों में उनसे मुलाकात हो गई
X

बहराइच: था तो यह एक एक्सीडेंट, लेकिन गनीमत है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक बिजली के खंबे पर चढ़ गया और देखते ही देखते वहां भीड़ का जमावड़ा लगा गया। सभी इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करने में जुट गए, तभी एक लड़के ने अपने फोन में फोटो खींचते हुए इस एक्सीडेंट को प्यार की संज्ञा दे दी और गुनगुनाने लगा 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई। आम जनता हो या पुलिस सब इस नजारे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

accidentक्या है मामला ?

-मामला रविवार दोपहर चांदपुरा चौराहे का है।

-ईंटो से भरा एक ट्रैक्टर अचानक सड़क पर चलते-चलते सीधे एक बिजली के हाईवोल्टेज पोल पर चढ़ गया।

-ट्रैक्टर का ड्राईवर मौके पर ही दहशत के मारे अपनी जान बचाकर भाग गया।

-जिससे वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

-जिससे बहराइच-नानपारा मार्ग पर दोनो तरफ जाम की स्थिति बन गई।

behraich-accident

घटना देख कर पुलिस को भी आई हंसी

-जाम की सूचना पाकर दरगाह पुलिस चांदपुरा चौराहे पर पहुंची।

-जैसे ही पुलिस ने नजारा देखा वैसे उन्हे भी हंसी आ गई।

-सब इस घटना को अपने फोन के कैमरे में कैद करने में जुट गए।

-काफी देर बाद मार्ग से जाम हटवाया गया।

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!