श्रावस्ती में बरपा बाढ़ का कहर, दुकान जा रहे दो युवक बहे, रेस्क्यू जारी

By
Published on: 28 July 2016 10:39 PM IST
श्रावस्ती में बरपा बाढ़ का कहर, दुकान जा रहे दो युवक बहे, रेस्क्यू जारी
X

बहराइच: इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे यूपी के श्रावस्ती जिले में बहने वाली राप्ती नदी में अचानक लाखों क्यूसेक नेपाल का पानी आ जाने से श्रावस्ती के दो युवक बह गए। इकौना इलाके में अपनी दुकान जा रहा एक युवक पानी के सैलाब में बह गया। युवक को बहता देख उसका साथी बचाव के लिए आगे बढ़ा, लेकिन तेज बहाव में वह भी डूब गया। सूचना पाकर पहुंचे तहसील प्रशासन ने पीएसी के गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश शुरु की है, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें ... बाढ़ के चलते 800 घरों में नहीं जल रहा चूल्हा, प्रशासन कह रहा ऑल इज वेल

क्या है मामला ?

-इकौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मंगरे खान (42) गुरूवार सुबह लालपुर स्थित अपनी दुकान जा रहा था।

-रास्ते में विशुनापुर और लालपुर के बीच प्रहलादा पक्की रोड पर बाढ़ का काफी पानी आ गया।

-बाढ़ के पानी को पार करते समय मंगरे खां का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में डूबने लगा।

-यह देख उसके साथी जमील (45) भी मंगरे को बचने के लिए पानी में उतर गया।

-पानी के तेज बहाव के कारण दोनों डूब गए।

यह भी पढ़ें ... बाढ़ के कहर से निजात, नदियों पर निगरानी के लिए लगा FLOOD ALERT SYSTEM

rapti घटनास्थल का मुआयना करते अधिकारी

जारी है बचाव कार्य

-लक्ष्मण नगर पुलिस, तहसील प्रसाशन और फ्लड पीएसी के जवानों ने स्टीमर में दोनों की कई घंटे तक तलाश की।

-प्रशासन को काफी मशक्कत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं।

-डीएम नीतीश कुमार और एसपी हेमंत कुटियाल ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

-उन्होंने विक्टिम फैमिली को मुआवजा दिलाने की बात कही है।

-फिलहाल मौके पर रेस्क्यू जारी है।

1 / 1
Your Score0/ 1

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!