×

Unnao News: आंबेडकर-अखिलेश तस्वीर विवादः सपा के बाबा साहब के अपमान पर भाजपा ने जताया विरोध

Unnao News: जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाना बाबा साहेब के अनुयायियों की आस्था पर कुठाराघात है।

Shaban Malik
Published on: 30 April 2025 12:26 PM
unnao news
X

unnao news

Unnao News: समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहब के अपमान पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में जनपद में धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाना बाबा साहेब के अनुयायियों की आस्था पर कुठाराघात है। ये हम सभी को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। इस निंदनीय कृत्य के लिए अखिलेश यादव सहित पूरी समाजवादी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहब का अपमान करती रही है बार बार उनका दलित विरोधी चेहरा उजागर होता रहा है चाहे उनके पिता और समाजवादियों द्वारा बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के साथ गेस्ट हाउस काण्ड उनके कार्यकाल में दलित महापुरुषों रमाबाईनगर आदि नामों से जिलों के नाम थे मेडिकल कॉलेज का नाम था जिन्हें समाजवादी पार्टी सरकार ने बदलने का कार्य किया इनके कार्यकाल में बाबा साहब की प्रतिमाओं को तोड़ने का कार्य हुआ।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग की जितनी भी योजनाएं थीं, सभी को समाप्त कर दिया था। इन्होंने सारे महापुरुषों का अपमान किया है। इसे जनता कभी भी नहीं भूलेगी। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा बाबा साहब के चित्र के साथ अपना चित्र जोड़कर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको और पूरे दलित समाज को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं । बाबा साहब के अपमान से सर्वसामज के लोग दुखी हैं। अखिलेश यादव बाबा साहब के विचारों पर चलने की बजाए उनका लगातार अपमान कर रहे हैं यह शर्मनाक घटना है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भगवती प्रसाद रावत ने कहा हम अंबेडकरवादी लोग बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अखिलेश यादव का कृत्य खुद दलित विरोधी है, सपा ने दलित कार्मिकों के प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई, जिससे दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को डिमोशन का दंश झेलना पड़ा। दलित समाज अभी तक इसे भूला नहीं है। बाबा साहेब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगा रहे उनको लगता है वे बाबा साहब के बराबर हैं, लेकिन वह बाबा साहब के पैरों की धूल नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिवस समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहब के चित्र को काटकर उसमें अखिलेश यादव के चित्र को लगा पोस्टर लगाया गया था। समाजवादी पार्टी के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का अपमान पर उन्नाव एसपी ऑफिस के पास डॉक्टर साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपाइयों ने समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने गुस्से मे है सारा देश माफी मांगो तुम अखिलेश, अखिलेश यादव मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। इसके पूर्व जिला महामंत्री भाजपा प्रवीण सिंह नूतन सह संयोजक मनीष जायसवाल के संयोजन में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी विधायक पंकज गुप्ता विधायक श्रीकांत कटियार सहित पदाधिकारियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन, क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष भगवती रावत, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, अध्यक्ष नगर पालिका प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू, युवा मोर्चा अध्यक्ष बाला राव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, सर्वेश लोधी, सुनील साहू, सुशील रावत, शशिकांत राजपूत, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सुशील तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, गिरीश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शुक्ला, सभासद प्रतिनिधि नवीन सिंह, संदीप निगम, कमल बाजपेई, कमलेश शुक्ला, बउवा अवस्थी, विजय द्विवेदी, मनोज निगम, पिंटू शुक्ला, राजेश तिवारी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा उदय प्रताप सिंह, अंकित यादव, राघवेंद्र शुक्ला, मनीष पाण्डेय, आशीष त्रिपाठी, प्रवीण शुक्ल, सभासद राजेंद्र भारती, डब्बू जयसवाल, सुभाष भारती, राणा संग्राम सिंह, बृजेश अवस्थी दीपांकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!