TRENDING TAGS :
Unnao News : किशोर की सतर्कता से टला बड़ा रेल हादसा: उन्नाव में बाल वीर ने बचाईं सैकड़ों जानें-अचानक धंसा ट्रैक के नीचे बना अंडरपास
Unnao News: एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है, जहाँ एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे को टालने का श्रेय जाता है एक 16 वर्षीय किशोर को, जिसकी सतर्कता और सूझबूझ ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली।
Unnao News
Unnao News :उन्नाव जिले से एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है, जहाँ एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे को टालने का श्रेय जाता है एक 16 वर्षीय किशोर को, जिसकी सतर्कता और सूझबूझ ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली।
घटना जनपद उन्नाव के सफीपुर रेलवे स्टेशन के पास दबौली मोड़ की है। जहाँ रेलवे ट्रैक के नीचे बना अंडरपास अचानक धंस गया था। इसी दौरान सफीपुर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54336 उस मार्ग पर आने वाली थी।
दबौली गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर, रोज़ की तरह अपनी बकरियां चरा रहा था। तभी उसकी नजर पटरी पर पड़ी, जहाँ मिट्टी बह चुकी थी और ट्रैक में दरार आ गई थी। खतरे को भांपते हुए उस किशोर ने बिना देर किए अपनी टीशर्ट उतारी और उसे लहराकर आने वाली ट्रेन को रुकने का इशारा किया।ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाई और समय रहते ट्रेन को रोक दिया।
उस वक्त ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रुकते ही उन्हें हल्का झटका महसूस हुआ, लेकिन जब हादसे की जानकारी मिली, तो सबने राहत की सांस ली।मौके पर पहुंची रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और डेढ़ घंटे के भीतर ट्रैक को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। ट्रेन को 17:52 बजे फिर से रवाना किया गया।इस बहादुर किशोर की सतर्कता ने साबित कर दिया कि समझदारी और साहस उम्र की मोहताज नहीं होती। रेलवे प्रशासन ने भी किशोर की तारीफ की है और उसे सम्मानित करने की बात कही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge