UP News: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने की तैयारी ! ऑपरेशन कायाकल्प के तहत होंगे बड़े सुधार

UP News: सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों को प्रेरक, सुंदर और सुरक्षित वातावरण में शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।

Virat Sharma
Published on: 4 Aug 2025 11:00 PM IST
UP News: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने की तैयारी ! ऑपरेशन कायाकल्प के तहत होंगे बड़े सुधार
X

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने की तैयारी  (photo: social media ) 

UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की भौतिक स्थिति की गहन समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यालय जर्जर भवन, गंदगी या बुनियादी सुविधाओं की कमी से प्रभावित नहीं होना चाहिए। यदि किसी विद्यालय में ऐसी स्थिति पाई जाती है, तो तुरंत सुधार कार्य शुरू किया जाए और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चों को प्रेरक, सुंदर और सुरक्षित वातावरण में शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की अगुवाई में विशेष टीम गठित की जाएगी। इस टीम के द्वारा स्कूल भवनों की मजबूती, पेयजल, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, दीवारों की रंगाई-पुताई, रैम्प की सुविधा और बच्चों के बैठने की व्यवस्था जैसे सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की जाएगी।

जर्जर स्कूलों के लिए त्वरित कदम उठाने का आदेश

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन विद्यालयों के भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं, वहां बच्चों को तत्काल अस्थायी स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही, मरम्मत या पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विभागीय बजट के साथ-साथ सीएसआर फंडिंग का भी उपयोग किया जाए और चरणबद्ध कार्य योजना तैयार की जाए। साथ ही, सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें इस अभियान में शामिल किया जाए।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बड़े सुधार

मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत किए गए सुधारों की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश के केवल 36% स्कूलों में बुनियादी ढांचे की व्यवस्था थी और महज 7500 स्कूलों में पुस्तकालय थे। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के लिए शौचालय की सुविधा केवल 33.9% विद्यालयों में उपलब्ध थी। डिजिटल शिक्षा, स्मार्ट क्लास, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और पुस्तक वितरण जैसी व्यवस्थाएं बेहद कमजोर थीं। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि शिक्षा के अधिकार के तहत नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2016-17 में 10,784 बच्चों का नामांकन हुआ था, जबकि 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 4.58 लाख हो गई है।

परिषदीय विद्यालयों में सुधार के लिए हुए बड़े कदम

विगत आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार किए हैं। वर्तमान में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 96% कार्य पूर्ण हो चुके हैं। प्रदेश के 1,32,678 विद्यालयों में पुस्तकालय संचालित हैं, जहां न्यूनतम 500 पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सत्र 2024-25 में 15.37 करोड़ पाठ्यपुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया है और 4.53 लाख शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

प्राथमिक विद्यालयों को समाज के भविष्य की नींव बताया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्राथमिक विद्यालय केवल भवन नहीं, बल्कि समाज के भविष्य की नींव हैं। इन्हें उपेक्षित नहीं छोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक अभिभावकों को यह विश्वास नहीं होगा कि उनके बच्चों को सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित, सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, तब तक प्राथमिक शिक्षा के प्रति उनका विश्वास मजबूत नहीं हो सकता।

प्रगति रिपोर्ट की तैयारी और प्रचार-प्रसार का निर्देश

बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद से एक विस्तृत प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए और शीघ्र शासन को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी कार्यों की फोटोग्राफिक डॉक्युमेंटेशन और सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि जनता को सरकार के प्रयासों से पूरी जानकारी हो सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!