UP me Mausam 25 May 2025 ko Kaisa Rahega: आंधी पानी आने की है संभावना इस जिले के किसान रहें सावधान

UP me Mausam 25 May 2025 ko Kaisa Rahega: मौसम विभाग की किसानों को सलाह है कि वर्षा गरज चमक और तेज सतही हवाओं को देखते हुए सिंचाई बुवाई और छिड़काव का कार्य स्थगित रखें।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 25 May 2025 5:00 AM IST (Updated on: 25 May 2025 5:00 AM IST)
UP Weather
X

UP Weather News (Social Media) 

UP me Mausam 25 2025 May ko Kaisa Rahega: आगामी पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के कारण 25-28 मई, 2025 के मध्य स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा, आंधी-तूफान, तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। है। अधिकतम तापमान 37.0-38.0°C के मध्य रहेगा जो सामान्य से 1-2°C कम रहने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान 25.0-28.0°C के मध्य है, जो सामान्य से 1-2°C अधिक रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता की अधिकतम एवं न्यूनतम सीमा 71-80 तथा 44-52% के मध्य है। हवा की दिशा उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व है तथा हवा की गति 15.0-17.0 किमी प्रति घंटा के मध्य है, तथा झोंके सामान्य से 8-10 किमी प्रति घंटा अधिक रहने की संभावना है।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, वारावंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

आंधी आने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 25-26 मई, 2025 के मध्य स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा, गरज के साथ तूफान व बिजली गिरने, तेज सतही हवाएं चलने की चेतावनी है। बाँदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बूंदा बूंदी होने की भी संभावना है।

किसानों को सलाह

हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी बिजली और तेज सतही हवाओं को देखते हुए, किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जानवरों को खुली जगह पेड़ों के नीचे न बांधे और अपनी यात्रा या गतिविधि को भी स्थगित कर दें। अगर आप आंधी के दौरान एक समूह में हैं, तो एक-दूसरे से अलग रहें। इससे बिजली के ज़मीन पर गिरने पर चोटों की संख्या कम होगी।

तेज झोंकेदार हवाओं का फसल पर असर पड़ने की संभावना

मक्का सिल्किंग से दुग्धावस्था की फसल पर असरः तेज हवाओं के कारण खेत में खड़ी फसलों की नमी जल्दी खत्म हो जाती है। जिससे फसलों में सिंचाई की आवश्यकता बढ़ जाती है और फसत के गिरने की सम्भावना अधिक रहती है। उर्द पुष्पावस्था से फली बनने की अवस्था, मूंग वनस्पति से फूल निकलने की अवस्था, मूंगफली फली बनने की अवस्था, सूरजमुखी फूल से दाना भरने की अवस्था में फसलों पर असरः तेज हवाओं के कारण खेत में खड़ी फसतों की नमी जल्दी खत्म हो की तेज गति के कारण फूल झड़ जाते हैं, जिससे उपज कम हो जाती जाती है। जिससे फसलों में सिंचाई की आवश्यकता बढ़ जाती है। गन्ना कल्ले निकलने की अवस्थाः तेज हवाओं के कारण खेत में खड़ी फसलों की नमी जल्दी खत्म हो जाती है। जिससे फसलों में सिंचाई की आवश्यकता बढ़ जाती है।

ये काम न करें

तेज हवा चलने पर खड़ी फसल में कीटनाशक, रोगनाशी एवं उर्वरक का छिड़काव नहीं करना चाहिए। छिड़‌काव सिंबाई तभी करना चाहिए जब हवा शांत हो। खेत में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनायें रखें। तेज हवाओं से वाष्पीकरण दर बढ़ती है और अंकुरण प्रतिशत में कमी आ जाती है। खेत में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनायें रखें।

हवा की तेज गति के कारणआम, केले/पपीते के पौधों के गिरने की संभावना बढ़ जाती है और जिसके कारण फलों की पैदावार प्रभावित हो जाती है। तेज हवा चलने की दशा में खड़ी फसलों में सिंचाई व किसी भी तरह के केमिकल, उर्वरक का छिड़‌काव न करें, हवा शांत होने पर ही सिंचाई व केमिकल का छिड़काव करें।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!