TRENDING TAGS :
मौसम की ‘महा-चेतावनी’! अगले तीन घंटे होगी झमाझम बारिश, आईएमडी ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
UP Weather Today: अगले तीन घंटों के दौरान यूपी के कई जनपदों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। कई जनपदों में तेज हवाएं भी चलेगीं।
UP Weather Today
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश न होने से उमस भरी गर्मी ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया। लेकिन एक बार फिर मौसम की मेहरबानी होने ही वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। अगले तीन घंटों के दौरान यूपी के कई जनपदों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। कई जनपदों में तेज हवाएं भी चलेगीं।
इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार जताये गये हैं। मौसम विभाग के यूपी के कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभागों में 22 से लेकर 25 अगस्त के बीच कई जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है। तीन-चार दिनों के लिए बारिश का विस्तार पूरे यूपी में देखने को मिलेगा।
इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगीं। इसके साथ ही मध्यम से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कानपुर नगर, इटावा, आगरा, हमीरपुर, फ़तेहपुर, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, उन्नाव और कन्नौज जनपद में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, बांदा, कौशाम्बी, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, हमीरपुर, फ़तेहपुर, मथुरा, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, झांसी, एटा, हाथरस, औरैया, अलीगढ़, सहारनपुर, लखनऊ, बाराबंकी, ललितपुर, फ़र्रुखाबाद और गोंडा मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!