TRENDING TAGS :
वाल्मीकि के शिक्षा और समानता के संदेश से समाज होगा मजबूत, बोले मंत्री असीम अरुण
UP News: असीम अरुण ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अब सरकार सीधे भुगतान करेगी, ताकि उन्हें ठेका कंपनियों के शोषण से बचाया जा सके।
Minister Aseem Arun
UP News: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर काशी में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि वाल्मीकि के शिक्षा और समानता के संदेश को अपनाकर समाज को मजबूत करें। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे काशी आने का सौभाग्य मिला। ऐसे में इस पावन दिन पर महर्षि वाल्मीकि के संदेश को याद करना जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया, जिन्होंने सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं।
योगी सरकार ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की
असीम अरुण ने बताया कि योगी सरकार ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अब सरकार सीधे भुगतान करेगी, ताकि उन्हें ठेका कंपनियों के शोषण से बचाया जा सके। इससे उनके अधिकारों की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का संदेश शिक्षा, ज्ञान और अध्यात्म पर जोर देता है, जो समाज को आगे ले जाता है। इस दिशा में सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि डीएचयू और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मिलकर एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों को बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं। यह पहल वाल्मीकि के शिक्षा के संदेश को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लंबे समय से तैयारियां शुरू कर दी थीं। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब उनके उम्मीदवार ही मैदान में नहीं हैं, तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगे। अरुण ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी एकजुट हैं और ठोस योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि बिहार में भी एनडीए और भाजपा अन्य राज्यों की तरह जीत हासिल करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!