TRENDING TAGS :
Varanasi News: अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर मीट 2025, ओम विलास बनारस में सफल आयोजन
Varanasi News: इस मीट में अनमोल की यात्रा को प्रेरित करने वाले विश्वास और प्रतिबद्धता का समारोह मनाया गया और उन शीर्ष प्रदर्शन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को हृदय से सम्मानित किया गया जिन्होंने क्षेत्र में ब्रांड की उपस्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर मीट 2025 (PHOTO: Social media)
Varanasi News: भारत की प्रमुख पैकेज्ड फूड कंपनियों में से एक, अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ओम विलास बनारस में डिस्ट्रीब्यूटर मीट 2025 का भव्य आयोजन किया। उड़ान संकल्प सबकी प्रगति का थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में अनमोल की मजबूत साझेदारियों साझा उपलब्धियों और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दूरगामी विकास लक्ष्यों का उत्सव मनाया गया।
इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम में वाराणसी क्षेत्र के प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ साथ कंपनी के वरिष्ठ नेतृत्व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बिमल कुमार चौधरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन चौधरी हेड सेल्स राम सिन्हा ज़ोनल सेल्स मैनेजर सुब्रत डे और रीजनल सेल्स मैनेजर्स ने शिरकत की।
अपने ब्रांड के वादे हर पल अनमोल को निभाते हुए कंपनी ने अपने सभी साझेदारों और उपभोक्ताओं से गहरे जुड़ाव के महत्व पर बल दिया। इस मीट में अनमोल की यात्रा को प्रेरित करने वाले विश्वास और प्रतिबद्धता का समारोह मनाया गया और उन शीर्ष प्रदर्शन करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स को हृदय से सम्मानित किया गया जिन्होंने क्षेत्र में ब्रांड की उपस्थिति को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रमुख आकर्षण रहा अनमोल के नए उत्पादों की घोषणा
इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा अनमोल के नए उत्पादों की घोषणा। इसमें अनमोल बॉर्बन डार्को प्रीमियम डार्क चॉकलेट क्रीम बिस्किट्स और आने वाले समय में लांच होने वाले अन्य इनोवेटिव उत्पाद शामिल हैं। कंपनी ने इस अवसर का उपयोग अपने चैनल पार्टनर्स को आउटलेट स्तर पर इन उत्पादों की बेहतर प्लेसमेंट और विजिबिलिटी सुनिश्चित करने हेतु एकजुट करने के लिए किया जिससे शहरी और ग्रामीण बाजारों में गहराई से पहुंच बनाई जा सके।
इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए बिमल कुमार चौधरी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा उड़ान' सिर्फ एक थीम नहीं है बल्कि हमारे साझेदारों के साथ साझा किया गया एक मिशन है। यह मीट हम सबका एक साथ मिलकर आगे बढ़ने साहसिक कदम उठाने और साझा सपनों को हकीकत में बदलने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि है। नए उत्पादों और सशक्त रिटेल रणनीति के साथ, हम सफलता के नए आयामों को खोलने के लिए तैयार हैं।
उद्देश्य पार्टनर्स के साथ सहयोग को और गहरा करना
इस मीट में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंटरेक्टिव सेशन्स मार्केट इनसाइट्स और विज़न शेयरिंग एक्सरसाइज़ भी आयोजित की गईं जिनका उद्देश्य पार्टनर्स के साथ सहयोग को और गहरा करना आपसी विश्वास को मजबूती प्रदान करना और कंपनी की रणनीतिक दिशा के साथ सभी पार्टनर्स को संरेखित करना रहा। इस मीट दौरान ग्रामीण बाजारों में विस्तार नई उत्पाद श्रेणियों और साथ ही आपूर्ति श्रृंखलाओं में डिजिटल परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस आयोजन में व्यक्तिगत सहभागिता पारदर्शी संवाद और कॉर्पोरेट टीम के साथ सीधे जुड़ने के अवसर की सराहना की। सांस्कृतिक संध्या और गाला डिनर के साथ इस मीट का समापन हुआ जो सभी के लिए अविस्मरणीय रहा और इससे आपस में मधुर स्मृतियाँ और मजबूत संबंध बने।
ऐसे आयोजनों के माध्यम से अनमोल इंडस्ट्रीज अपने पार्टनर्स के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और गुणवत्ता नवाचार व सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती आ रही है। वाराणसी में आयोजित डिस्ट्रीब्यूटर मीट अनमोल की एक भरोसेमंद ब्रांड से देशभर के घर-घर तक अपनी पहचान बनाने की इस यात्रा मे एक और अहम मील का पत्थर साबित हुआ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge