Varanasi News: राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता वाराणसी मे आयोजित, सुरतरंग गायकों के लिए सुनहरा अवसर

Varanasi News: गुमनामी के अंधेरों में छुपे हुए नायाब संगीत प्रतिभाओं को खोजने एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने हेतु संगम कला ग्रुप देश के कोने

Ajit Kumar Pandey
Published on: 18 May 2025 4:43 PM IST
Varanasi News: राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता वाराणसी मे आयोजित, सुरतरंग गायकों के लिए सुनहरा अवसर
X

Varanasi News: गुमनामी के अंधेरों में छुपे हुए नायाब संगीत प्रतिभाओं को खोजने एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करने हेतु संगम कला ग्रुप देश के कोने कोने से हर साल नयी प्रतिभाओं को खोजती है। संगम कला ग्रुप " स्वर्गीय मास्टर मदन" की याद में लगभग 45 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर संगीत गायन प्रतियोगिता एवं अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी " संगम कला ग्रुप " द्वारा 41 वां " सुरतरंग " राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता के तहत ऑडिशन प्रकिया का आयोजन पुरे भारत वर्ष के विभिन्न जनपदों में किया जा रहा है ।

इसी प्रयास के साथ वाराणसी चैप्टर के संगीत प्रतिभाओं की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए संगम कला ग्रुप नयी दिल्ली " सुरतरंग " राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन जनपद वाराणसी में करने जा रही है जिसका ऑडिशन दिनांक 25 मई दिन रविवार को एस.एन परफोर्मिंग आर्ट सेंटर अपोजिट त्रिमूर्ति अस्पताल गिलट बाजार वाराणसी में सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा और क्षेत्रीय फाइनल 24 अगस्त को सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा वाराणसी में आयोजित होने की संभावना है, जहाँ से चयनित प्रतिभागियों को आल इंडिया फाइनल ऑडिशन के लिए नयी दिल्ली भेजा जायेगा।

संस्था के क्षेत्रीय प्रमुख (पूर्वी उ•प्र•) कृष्णा पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण ऑडिशन के दिन ही होंगे ।प्रतियोगी अपना फॉर्म एस.एन फोरमोर्मिग आर्ट सेंटर अपोजिट त्रिमूर्ति अस्पताल से एवं प्रतियोगिता के दिन भी प्राप्त कर सकते है । उम्र के हिसाब से प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है l 6 से 12 वर्ष (सब - जूनियर वर्ग ),13 से 18 वर्ष (जूनियर वर्ग ) और 19 से 30 वर्ष (सीनियर वर्ग)। प्रतियोगिता हेतु गीतों के चयन को दो श्रेणीयों में बाटा गया है। फ़िल्म और नॉन- फ़िल्म श्रेणी । फ़िल्म वर्ग श्रेणी में बॉलीवुड फ़िल्मी गीत और नॉन फ़िल्म भजन, ग़ज़ल, फोक और प्राइवेट संगीत एल्बम के गीतों में से चयनित करना करना होगा ।

प्रतियोगी अपना फॉर्म फ़िल्म या नॉन फ़िल्म अथवा दोनों श्रेणीयों में भी आवेदन कर सकते है । प्रतियोगी शास्त्रीय संगीत में रागों का चयन नहीं कर सकते है । ऑडीशन हेतु प्रतिभागियों का पंजीकरण सुरु क़र दिया गया है पूरी प्रतियोगिता 5 चरणों में आयोजित होंगी । ऑडिशन के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों को क्षेत्रीय फाइनल में बुलाया जायेगा फिर वहां से चयनित प्रतिभागियों को आल इंडिया क्वाटर फाइनल हेतु नई दिल्ली भेजा जायेगा जहाँ बाकी 3 चरणों की प्रतियोगिता सम्पन होंगी।

संस्था की महासचिव सुनैना सिंह ने बताया कि जहाँ तक संगम कला ग्रुप की बात है वह दिन प्रतिदिन नयी नयी उचाईयों को छू रहा है चाहे वह संगीत हो, नृत्य हो या ड्रामा हो ' संगम कला ग्रुप भारत के छोटे छोटे गावों में जाकर खास प्रतिभाओं को चुन चुन कर टेलीवीजन स्क्रीन पर लाती है । यह बहुत पवित्र मंच है जब लोगों ने सोचा भी नहीं था कि गायक को ऐसा प्लेटफार्म भी दिया जा सकता है जहाँ पूरा देश नाज करें। स्वर्गीय मास्टर मदन जो महज 12 वर्ष की उम्र में इस दुनिया से रुख़सत हो गए, ऐसी प्रतिभा गुमनामी के अंधेरों में खो ना जाए ' इसलिए स्वर्गीय मास्टर मदन की याद में हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ।

संगम कला ग्रुप के जरिये कई मशहूर गायक जैसे सोनू निगम, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, आनंद राज आनंद, महम्मद तोशी, जावेद अली, हर्षित सक्सेना, पीनाज़ मसानी, जसविंदर नरुला, राकेश मैनी, श्रीराम, रंजीत रजवाड़ा, विनीत सक्सेना, आकृति कक्कर आदि जैसे अनगिनत गायक कलाकार देश विदेश में अपनी गायन प्रतिभा से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर रहे है।प्रेस वार्ता के दौरान निकिता सिंह, करणवीर सिंह, एम. एल. वर्मा, उदय शंकर मौर्या आदि लोग मौजूद रहे ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story