TRENDING TAGS :
Varanasi News: आदि शङ्कराचार्य जयन्ती पर श्रीविद्यामठ में हुआ सौन्दर्य लहरी का पाठ
Varanasi News: वाराणसी मे आज आदि शंकराचार्य जयंती पर केदारघाट के बगल में स्थित श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य जयंती मनाई गई।
Sundarya Lahari recital took place in Sri Vidya Math on Adi Shankaracharya Jayanti (Social Media)
Varanasi News: वाराणसी मे आज आदि शंकराचार्य जयंती पर केदारघाट के बगल में स्थित श्रीविद्यामठ में शंकराचार्य जयंती मनाई गई,जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम हरि प्रकाश पाण्डेय जी ने दीप प्रज्ज्वलन किया।जिसके पश्चात श्रीशंकराचार्य वंदना,गुरुपाद पूजा,बटुकों द्वारा चारो वेदों का पारायण हुआ।साथ ही सौंदर्य लहरी का कर्नाटक शास्त्रीय संगीत के विभिन्न रागों द्वारा दक्षिण भारत की साधिकाओं ने सामूहिक सस्वर पाठ किया।
उक्त जानकारी देते हुए शंकराचार्य जी महाराज के प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि सर्वविदित है कि आदि शंकराचार्य जब काशी आए थे तब एक कूप पर बैठकर उन्होंने सौंदर्य लहरी की रचना की थी।श्रीविद्यामठ में आज भी वह कूप मौजूद है।आज उस पौराणिक कूप का भी पूजन कर वहां पर आदि शंकराचार्य भगवान का विग्रह स्थापित किया गया।
समस्त कार्यक्रम में सर्वश्री: साध्वी पूर्णाम्बा दीदी,साध्वी शारदाम्बा दीदी,सजंय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी,ब्रम्ह्चारी परमात्मानंद,डॉ सावित्री पाण्डेय,डॉ. लता पाण्डेय, पंदीपेश दुबे,बालेंदु नाथ मिश्र,पं किरण कुमार, रमेश उपाध्याय, पं. सदानंद तिवारी,शिवाकांत मिश्र, आर्यन पाण्डेय,विनय तिवारी,ओम प्रकाश पाण्डेय आदि लोग सहित भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!