TRENDING TAGS :
सूटकेस में महिला की ’लाश’: मांग में सिंदूर, मुंह-नाक से निकल रहा था खून, हैरत में पुलिस
Ghaziabad News: शिव वाटिका कॉलोनी में सूटकेस में अज्ञात महिला की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। राहगीरों ने बेहटा नहर के पास संदिग्ध सूटकेस की सूचना पुलिस को दी।
Ghaziabad News
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में मंगलवार सुबह शिव वाटिका कॉलोनी में सूटकेस में अज्ञात महिला की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। राहगीरों ने बेहटा नहर के पास संदिग्ध सूटकेस की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खोला तो हैरान रह गयी। सूटकेस में महिला की लाश थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शिनाख्त में जुटी पुलिस
शिव वाटिका कॉलोनी के बेहटा नहर के पास मंगलवार सुबह पुलिस को सूटकेस से महिला की लाश मिली। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास प्रयास कर रही हैं। घटना के संबंध में एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि बेहटा नहर रोड पर मंगलवार सुबह सात बजे हरे रंग के सूटकेस में अज्ञात महिला की लाश मिली है। पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो उसमें लगभग 25 वर्षीय महिला का शव बरामद कियया गया।
शव के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। वहीं गले पर भी निशान मिले हैं। हाथ और पैरों को मोड़कर महिला के शव को सूटकेस में बंद किया गया था। पुलिस के मुताबिक महिला शादीशुदा है। उसकी मांग में सिंदूर और पैरों में बिछिया है। महिला ने सूट पहना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं इलाके में सूटकेस में महिला की लाश मिलने के बाद लोगों में यह चर्चा है कि उसकी हत्या कहीं और की गयी और शव को ठिकाने लगाने के फिराक में सूटकेस में भरकर यहां फेंक दिया गया है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!