1090 की एंजेल ने दिखाई पॉवर, चैन स्नेचर से भिड़कर पहुंचाया जेल

Newstrack
Published on: 15 April 2016 6:54 PM IST
1090 की एंजेल ने दिखाई पॉवर, चैन स्नेचर से भिड़कर पहुंचाया जेल
X

लखनऊ: वीमेन पावर लाइन (1090) में तैनात महिला कांस्टेबल (पावर एंजल) ने बहादुरी का परिचय देते हुए चेन स्नेचर्स से भिड़ गई और आरोपी को पब्लिक की मदद से अरेस्ट भी करवा दिया है।

कौन है आरोपी ?

-आरोपी चेन स्नेचर का नाम ऋषि सेठ है।

-ऋषि सेठ हजरतगंज के अशोक रोड के पास रहता है।

यह भी पढ़ें ...NCW ने कहा-पूरे देश में लागू हो 1090, इससे मिल रही महिलाओं को सुरक्षा

एसएसपी ने बताया

-एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजधानी के गोमतीनगर में वीमेन पावर लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल अनुराधा दोपहर अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जा रही थी।

-इसी दौरान सीएमएस स्कूल के पास स्कूटी सवार 2 लड़कों ने हाथ देकर अनुराधा को रुकवाया और उनसे रास्ता पूछने लगे।

-अचानक स्कूटी सवार एक लड़का अनुराधा की चेन खींच कर भाग निकला।

-अनुराधा ने चैन स्नेचर को दौड़ा कर दबोच लिया।

-आस-पास के लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ कर 100 नंबर डायल किया गया।

-मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

हिम्मत से पस्त हो जाते हैं अपराधियों के हौसले

-महिला कांस्टेबल अनुराधा ने कहा कि हमें ऐसी परिस्थितियों में हिम्मत दिखानी चाहिए।

-जब हम हिम्मत दिखाएंगे तो ऐसे अपराधियों के हौसले पस्त हो जाएंगे।

आईजी ने की सम्मानित करने की घोषणा

-अनुराधा की इस बहादुरी की बात सुनते ही आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा ने कहा कि महिला कांस्टेबल अनुराधा को 1090 की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

-उन्होंने कहा कि अनुराधा का यह कदम बेहद सराहनीय हैं।

-इससे महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!