TRENDING TAGS :
जाइको ने कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी, जल्द शुरू होगा काम
कानपुर: लखनऊ के बाद अब कानपुर में भी मेट्रो ट्रेन के कार्य की शुरुआत होने वाली है। गुरूवार को जापान से आई नौ सदस्यीय टीम ने मेट्रो रूट और पालीटेक्निक में बनने वाले यार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद केडीए अधिकारियों ने कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी।
जापानी कंपनी के ग्रीन सिग्नल के बाद प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके बाद मेट्रो ट्रैक बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
गुरुवार सुबह पहुंचा जाइको का नौ सदस्यीय दल
-जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जाइको) का नौ सदस्यीय दल कानपुर पहुंचा।
-दल की अगुवाई तकीकी मुराकॉमी कर रहे थे।
-उन्होंने केडीए के अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ नौबस्ता के आईआईटी तक मेट्रो ट्रेन के लिए प्रस्तावित रूट का निरीक्षण किया।
-फिर पालीटेक्निक स्थित मेट्रो यार्ड की जगह देखने पहुंचे।
-गहनता से जांच-पड़ताल करने के बाद यार्ड को किस तरह से सुविधाओं से लैस किया जाए, इसकी रिपोर्ट तैयार की गई।
जापान से आई टीम
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा
-जाइको कंपनी का दल गुरूदेव टाकीज के पास स्थित वस्त्र भवन गया।
-यहाँ उन्होंने मेट्रो ट्रेन के पूरे प्रोजेक्ट को लेकर बनाए गए कार्यालय को देखा।
-जापानी दल ने केडीए और अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक की।
-मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े डीपीआर और लागत कार्यों को लेकर चर्चा की।
-जापान से आए दल में मुख्य रूप से ताक्ओ फूकुमा, शिगेरी ओयागी, क्वाची एहिरा, मुरिकाता इकेजामी आदि मौजूद थे।
नहीं आड़े आएगा पैसा
-मेट्रो प्रोजेक्ट में शहर में करीब 13 हजार करोड़ का खर्च आने वाला है।
-कुल लागत में प्रदेश सरकार ने कानपुर में मेट्रो के लिए 50 करोड़ रूपये जारी कर दिए हैं।
-जाइको कंपनी को प्रोजेक्ट में 250 करोड़ रुपए का इनवेस्ट करना है।
-बाकी की रकम बांड व विश्व बैंक के जरिए जुटाई जानी है।
-दल के साथ कमिश्नर व केडीए उपाध्यक्ष जयश्री भोज ने इस विषय पर भी चर्चा की।
-सभी ने रणनीति बनाई कि प्रोजेक्ट में किसी भी प्रकार की रूकावट रकम को लेकर न आए।
-कार्य को पूरी तरह से रणनीति के तहत समयबद्ध तरीके से निपटाने की बात हुई।
मेट्रो के लिहाज से मुफीद है शहर
-जाइको कंपनी के नौ सदस्यीय दल के निरीक्षण के बाद सामने आया कि शहर की मिट्टी व प्रस्तावित मेट्रो रूट पूरी तरह से मुफीद है।
-शहर की आबादी और ट्रैफिक लोड को लेकर भी मेट्रो शहरवासियों के लिए बेहतर पाई गई।
-दल ने इन पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर को सौंप दी है।
जल्द शुरू होगा मेट्रो का काम
-कमिश्नर मो.इफ्तिखारूद्दीन ने बताया कि दल को कोई भी कमी नहीं मिली है।
-उनके द्वारा बनाई गई रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी जाएगी।
-जल्द ही कानपुर में मेट्रो ट्रेन के ट्रैक का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!