TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: धामी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, DA में बढ़ोतरी; सड़कों और बुनियादी ढांचे के लिए करोड़ों मंजूर
Uttarakhand News: सातवें वेतनमान से जुड़े निगमों और स्थानीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है।
Uttarakhand News(Social Media image)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। सातवें वेतनमान से जुड़े निगमों और स्थानीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। इस फैसले से राज्य के हजारों कर्मचारियों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
विकास परियोजनाओं को भी मिली हरी झंडी
महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ-साथ, मुख्यमंत्री धामी ने राज्य योजना के तहत कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को भी अपनी मंजूरी और स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और सार्वजनिक सुविधाओं में सुधार लाना है।
प्रमुख स्वीकृत परियोजनाएं:
नैनीताल जनपद: विधानसभा नैनीताल के विकासखंड बेतालघाट में दूनीखाल से रातीघाट (पाडली) तक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 505.71 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
रुद्रप्रयाग जनपद: विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के किमी 01 से 05 में सड़क सुरक्षा कार्यों और सुदृढीकरण के लिए 444.66 लाख रुपये का अनुमोदन मिला है।
कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र: विकासखंड हल्द्वानी के अंतर्गत निहाल नदी पर 24 मीटर विस्तार वाले आरसीसी सेतु के नवनिर्माण कार्य के लिए 319.20 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह पुल रामनगर-कालाढुंगी-हल्द्वानी-काठगोदाम-चोरगलिया-सितारगंज-बिजटी राज्य मार्ग संख्या 41 पर स्थित है।
अल्मोड़ा जनपद: थाना देघाट के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 475.25 लाख रुपये की धनराशि को भी मुख्यमंत्री ने अपनी मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री धामी का यह कदम न केवल कर्मचारियों की क्रय शक्ति को बढ़ाएगा, बल्कि राज्य भर में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी गति देगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएँ मिल सकेंगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge