×

Lucknow News: लखनऊ में अचानक बीमार हुईं सहारा नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राएं, मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती, कॉलेज प्रशासन ने डिहाइड्रेशन की बताई वजह

Lucknow News: लखनऊ स्थित सहारा नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राएं फूड पॉयजनिंग की शिकार हो गईं। हालांकि, कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं के बीमार होने की वजह डिहाइड्रेशन बताई जा रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 29 April 2025 10:01 AM (Updated on: 29 April 2025 1:07 PM)
Lucknow News
X

26 students of Sahara Nursing College suddenly fell ill admitted to Max Hospital lucknow 

Lucknow News: बीते दिनों लखनऊ में फ़ूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया था, जिसने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ कई विभागों की पोल खोल कर रख दी थी। इसी से जुड़ा एक नया मामला एक बार फिर राजधानी लखनऊ से सामने आया, जहां लखनऊ स्थित सहारा नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राएं फूड पॉयजनिंग की शिकार हो गईं। हालांकि, कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्राओं के बीमार होने की वजह डिहाइड्रेशन बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि इन छात्राओं में से 19 छात्राओं का इलाज किया गया है, जिनकी हालत अभी सामान्य है जबकि 7 छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

बीमार होने का पता चलते ही छात्राओं को मैक्स हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जैसे ही छात्राओं को उल्टी व पेट दर्द की समस्याएं होना शुरू हुईं, वैसे ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्राओं को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पेट दर्द व उल्टी जैसी समस्या के चलते 26 छात्राओं के अस्पताल पहुंचते ही वहां भी हड़कंप मच गया। ओपीडी में 19 छात्राओं को इलाज दिया गया, जिससे अभी उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, 7 छात्राओं की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।

छात्राओं को डिहाइड्रेशन होने की समस्या बता रहा कॉलेज प्रशासन

इस मामले को लेकर सहारा नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य रोजिली निर्मल ने बताया कि मंगलवार सुबह सभी छात्राओं को अस्पताल में मौजूद करीब 200 से अधिक लोगों के साथ ही सुबह का नाश्ता दिया गया था। उनका कहना है कि छात्राओं को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई है, जिसके चलते उन्हें आईवी फ्लूइड्स दिए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए खाने और पानी के सैम्पल्स को जांच के लिए भेजा है। वहीं, प्रशासन की ओर से की गई जांच में ये भी कहा जा रहा है कि एक दिन कई छात्राओं ने कॉलेज परिसर के बाहर भोजन किया था, जिसकी वजह से उन्हें ये समस्या हुई है। आपको बता दें कि ल FSDA की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर खाने की सैंपलिंग की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!