ट्रंप का 'ऐतिहासिक फैसला'! गाजा में युद्ध रुका- 200 अमेरिकी सैनिकों की निगरानी में होगी बंधकों की रिहाई, जानें पूरा प्लान

Trump historic Ceasefire: ट्रंप ने गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक युद्धविराम समझौते की घोषणा की, जिसमें 200 अमेरिकी सैनिकों के तहत बंधकों की रिहाई होगी। जानें इस योजना के बारे में।

Harsh Sharma
Published on: 10 Oct 2025 11:48 AM IST (Updated on: 10 Oct 2025 11:48 AM IST)
ट्रंप का ऐतिहासिक फैसला! गाजा में युद्ध रुका- 200 अमेरिकी सैनिकों की निगरानी में होगी बंधकों की रिहाई, जानें पूरा प्लान
X

Trump Historic Ceasefire: इज़रायल की कैबिनेट ने हमास के कब्ज़े से बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौते की रूपरेखा को मंज़ूरी दे दी है, जो गाजा संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि वह गाजा में युद्धविराम (truce) की निगरानी और बंधकों की रिहाई प्रक्रिया में सहायता के लिए लगभग 200 सैनिक इज़रायल भेजेगा।

वोटिंग से पहले गाजा सिटी पर बड़ा हवाई हमला

कैबिनेट की बैठक और मतदान से ठीक पहले, गुरुवार (9 अक्टूबर) रात को गाजा सिटी में इज़रायल ने बड़ा हवाई हमला किया। यह हमला ऐसे समय हुआ जब इज़रायली कैबिनेट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘गाजा शांति योजना’ पर मतदान के लिए जुट रही थी। इस योजना का उद्देश्य गाजा में युद्ध को स्थायी रूप से समाप्त करना है। सीएनएन के अनुसार, हमास के नियंत्रण वाली सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि गाजा सिटी के सबरा इलाके में हुए इस हमले से एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। रिपोर्ट के अनुसार, इस मलबे में करीब 40 लोग दब गए।

इज़रायली सेना (IDF) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका निशाना हमास के आतंकवादी थे, जो इज़रायली सैनिकों के लिए "तत्काल खतरा" बने हुए थे। हालांकि, गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोग अब भी मलबे में फंसे हैं। अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सलमिया ने बताया कि बुधवार शाम से अब तक कुल 30 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

ट्रंप ने किया 'ऐतिहासिक' सीजफायर समझौते का ऐलान

गाजा सिटी पर हमले के कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर समझौते के पहले चरण पर इज़रायल और हमास के सहमत होने का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा था कि जैसे ही इज़रायली सरकार समझौते को मंज़ूरी देगी, युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि 1-2 दिनों में सभी बंधक रिहा हो जाएंगे। ट्रंप ने इस समझौते को "ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम" बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनके 20-सूत्रीय पीस प्लान का पहला चरण है। इस चरण के तहत, हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा और इज़रायल अपनी सेना को सहमत सीमा तक पीछे हटाएगा।

अमेरिकी सैनिकों की भूमिका

एएफपी (AFP) के अनुसार, गाजा में तैनात होने वाले लगभग 200 अमेरिकी सैनिकों की मुख्य ज़िम्मेदारी सीजफायर समझौते की निगरानी करना और बंधकों की सुरक्षित रिहाई प्रक्रिया में सहयोग करना होगी। इस समझौते की मंज़ूरी और अमेरिकी सैनिकों की संभावित तैनाती, दो साल से चल रहे इस विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!