किस्मत हो तो ऐसी! यूएई में भारतीय प्रवासी की ’बड़ी जीत’! रातों रात बन गया 240 करोड़ का मालिक

UAE Lottery: यूएई लॉटरी के लकी ड्रॉ में ऐतिहासिक जीत का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया गया। लकी ड्रॉ के आयोजकों ने इस मौके को यूएई लॉटरी के लिए ऐतिहासिक पल बताया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 28 Oct 2025 12:24 PM IST
UAE Lottery
X

UAE Lottery

UAE Lottery: दक्षिण भारत के 29 साल के अनिल कुमार बोल्ला माधवराव बोंल्ला की किस्मत रातों रात ही बदल गयी। जितनी संपत्ति बनाने के लिए लोग पूरा जीवन मेहनत करते हैं। लेकिन फिर कुछ ही उसमें सफल हो पाते हैं। उस उम्मीद से ज्यादा दौलत का मालिक अनिल कुमार एक रात में ही बन गये हैं। अनिल कुमार ने यूएई लॉटरी के इतिहास का पहला और सबसे बड़ा Dh100 मिलियन (लगभग 226 करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीत लिया है।

यूएई लॉटरी के लकी ड्रॉ में ऐतिहासिक जीत का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया गया। लकी ड्रॉ के आयोजकों ने इस मौके को यूएई लॉटरी के लिए ऐतिहासिक पल बताया। बीते 18 अक्टूबर को आयोजित हुए लकी ड्रॉ में अनिल कुमार ने 8.8 मिलियन में एक की संभावना को पछाड़ते हुए किस्मत के दरवाजे खोल दिये। भारी भरकम दौलत का मालिक बनने के बाद अनिल कुमार ने कहा कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। एक टिकट ने पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी।

जानें रिकॉर्ड तोड़ जैकपॉट के बारे में

अनिल कुमार को मिली अकूत संपत्ति यूएई की नई राष्ट्रीय लॉटरी प्रणाली लकी डे ड्रॉ का हिस्सा है। प्रतिभागियों को इसमें Dh100 (लगभग ₹2460) में डिजिटल टिकट खरीदना होता है। हर टिकट पर एक रैंडम नंबर अंकित होता है, जो स्वतः ही अगले ड्रॉ में पहुंच जाता है। ड्रॉ के दौरान रैंडम तरीके से सॉफ़्टवेयर सिस्टम विजेता नंबर चुनता है। अगर आपका टिकट नंबर उससे मेल खा जाए, तो रातों रात आप बन जायेंगे लखपति या फिर करोड़पति।

सिर्फ अनिल कुमार की ही नहीं चमकी किस्मत

जब अनिल कुमार बोंल्ला Dh100 मिलियन लकी ड्रॉ जीतकर मालामाल हो गये। लेकिन किस्मत की मेहरबानी केवल उन पर ही नहीं बल्कि कई और प्रतिभोगियों पर भी हुई है। लकी ड्रॉ में 10 और प्रतिभागियों ने Dh100,000 (करीब ₹24 लाख) की इनामी राशि जीत ली है। लॉन्च होने के बाद से अब तक यूएई लॉटरी से 200 से ज्यादा लोग Dh147 मिलियन (करीब ₹343 करोड़) के विजेता बन चुके हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!