भारत संग दोस्ती के रिश्ते पर डगमगाया अमेरिका, तुर्किये की करने जा रहा इतनी बड़ी मदद

America Turkiye India Relation: अमेरिका ने तुर्किये को 2,600 करोड़ रुपये के मिसाइल बिक्री को मंजूरी दे दी है।

Gausiya Bano
Published on: 15 May 2025 5:16 PM IST
america approved sale of missiles to turkiye who supports pakistan against india
X

पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये की मदद कर रहा अमेरिका

America Turkiye India Relation: भारत और अमेरिका का रिश्ता डगमगाता हुआ दिखाई दे रहा है। अमेरिका ने अब तुर्किये को 30.4 करोड़ डॉलर यानी 2,600 करोड़ रुपये के मिसाइल बिक्री को मंजूरी दी है। यह सौदा नाटो सहयोगी दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया, जो व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने में जुटे हैं।

इन हथियारों को खरीदना चाहता है तुर्किये

रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी के मुताबिक, तुर्किये ने 22.5 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत से 53 एडवाइंस मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और 7.9 करोड़ डॉलर की लागत से 60 ब्लॉक II मिसाइलों का अनुरोध किया है। इस बिक्री का मुख्य ठेकेदार RTX कॉर्पोरेशन है। हालांकि, अमेरिका और तुर्किये के बीच हथियारों के इस सौदे को तुर्किये में नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के दौरे के समय मंजूरी दी गई है। इसे अभी अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी नहीं मिली है।

इस बीच तुर्किये राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करना चाहते हैं। इस दौरान वह रूसी मिसाइल-रक्षा प्रणाली की खरीद और सीरिया में कुर्द मिलिशिया के लिए वाशिंगटन के समर्थन से पैदा हुए तनावपूर्ण संबंधों को फिर से बेहतर करना चाहते हैं।

भारत के दुश्मन तुर्किये की मदद कर रहा अमेरिका

हथियारों की खरीदारी में अमेरिका तुर्किये की मदद कर रहा है। अमेरिका के फैसले से लग रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच दरार आ गई है। दरअसल, भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये ने ही पाकिस्तान की मदद और उसका समर्थन किया था। खबर है कि तुर्किये ने भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को ड्रोन भी भेजे थे। इस वजह से भारत और तुर्किये के बीच रिश्ते खराब हो गए। और भारतीय भी तुर्किये के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अमेरिका भारत के साथ डबल गेम क्यों खेल रहा है। अगर भारत और अमेरिका के अच्छे रिश्ते हैं तो ट्रंप ने पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किये को हथियार देने पर मंजूरी क्यों दे दी।

तुर्किये में चल रही है नाटो की अहम बैठक

तुर्किये में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के विदेश मंत्रालयों की अहम बैठक चल रही है। NATO एक सैन्य गठबंधन है, जिसमें अमेरिका और तुर्किये की 2 सबसे बड़ी सेना शामिल हैं। इस बैठक में तुर्किये ने हथियारों के सौदे की पेशकश की, जिसे अमेरिका ने मंजूरी दे दी, लेकिन इस सौदे में अभी अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी की जरुरत है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story