TRENDING TAGS :
भारत से घबराया पाकिस्तान अब कराची-लाहौर में नहीं उड़ान भरेंगे विमान, महीने भर के लिये बंद किया एयरस्पेस
पाकिस्तान ने अपने दो प्रमुख शहरों लाहौर और कराची के एयरस्पेस के कुछ हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। पाकिस्तान की एविएशन अथॉरिटी ने इस अस्थायी पाबंदी के संबंध में NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इन दोनों शहरों के विशेष हवाई क्षेत्रों में उड़ानों पर एक महीने तक रोक रहेगी।
Karachi and Lahore Airspace Closed to Flights for One Month (Photo: Social Media)
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक अहम कदम उठाते हुए अपने दो प्रमुख शहरों लाहौर और कराची के एयरस्पेस के कुछ हिस्सों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। हालांकि, आम यात्रियों के लिए फ्लाइट ऑपरेशंस फिलहाल सामान्य रूप से जारी रहेंगे ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। पाकिस्तान की एविएशन अथॉरिटी ने इस अस्थायी पाबंदी के संबंध में NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इन दोनों शहरों के विशेष हवाई क्षेत्रों में उड़ानों पर एक महीने तक रोक रहेगी।
हालांकि इस निर्णय के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कदम सुरक्षा और सैन्य रणनीति के मद्देनज़र उठाया गया है। इस फैसले का असर कुछ अंतरराष्ट्रीय और सैन्य रूट्स पर पड़ सकता है।
पाकिस्तान पर एक के बाद एक बड़े फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक के बाद एक सख्त कदम उठाए हैं। बुधवार को सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद करने का बड़ा फैसला लिया, जो अब तक की सबसे अहम कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है। इससे पहले, 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की आपात बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को लेकर कई निर्णायक फैसले लिए गए। भारत ने अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट बंद कर दी ताकि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश में प्रवेश न कर सके।
इसी बैठक में यह भी तय किया गया कि पाकिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास को बंद किया जाएगा और भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को भारत में वीजा जारी न करने का भी कड़ा निर्णय लिया गया। भारत ने SAARC वीजा छूट योजना को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है, जिससे अब किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को इस योजना के तहत भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। CCS बैठक में लिया गया सबसे बड़ा फैसला सिंधु जल संधि को निलंबित करने का था। एक ऐसा कदम जो भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चली आ रही जल-साझेदारी को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge