TRENDING TAGS :
पाकिस्तानी पीएम और मंत्री को सता रहा था हमले का डर, भारत ने उनके ही ऊपर कर दिया बड़ा एक्शन
Action on PAK PM: पाक पीएम को 24 घंटे हमले का डर सता रहा, ऐसे में भारत ने उनके ऊपर ही बड़ा एक्शन कर दिया।
Action on PAK PM: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाक पीएम और मंत्रियों के 24 घंटे हमले का डर सता रहा, लेकिन अब उनके ही ऊपर एक्शन हो गया। भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया है। साथ ही, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भी देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
शहबाज़ शरीफ के यूट्यूब चैनल पर अब एक संदेश दिख रहा है जिसमें लिखा है, यह कंटेंट राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी आदेश के कारण भारत में उपलब्ध नहीं है। यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर यह भी निर्देश दिया है कि अधिक जानकारी के लिए उपयोगकर्ता गूगल की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देख सकते हैं। इसी के साथ सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का X प्रोफाइल भारत में न केवल ब्लॉक हुआ है, बल्कि उनकी प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो भी हटा दी गई हैं। यह कार्रवाई तरार की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे।
भारत को दी थी चेतावनी
अताउल्लाह तरार ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तरार ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि भारत, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आधार बनाकर अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो पाकिस्तान उसकी निर्णायक जवाबी कार्रवाई देगा और क्षेत्रीय हालात बिगड़ने की जिम्मेदारी भारत की होगी।
इससे पहले भी भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था। इन चैनलों पर भारत विरोधी, भड़काऊ, झूठी और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने का आरोप था। भारत की ओर से की गई इन डिजिटल कार्रवाइयों को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। सरकार का रुख साफ है कि किसी भी तरह की अफवाह, दुष्प्रचार या साइबर भड़कावे को देश की सीमाओं के अंदर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस पर नजर बनाए हुए है।
भारत ने इनको भी किया ब्लॉक
भारत सरकार ने यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत की है। सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स से भारत-विरोधी, भड़काऊ, झूठी और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाई जा रही थी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
भारत ने Dawn News, Irshad Bhatti, SAMAA TV, ARY NEWS, BOL NEWS, Raftar, The Pakistan Reference, Geo News, Samaa Sports, GNN (G News Network), Uzair Cricket, Umar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq, SUNO News, Razi Naama चैनलों को बंद किया है।
इसके अलावा पाकिस्तान के कलाकार हानिया आमिर (Hania Aamir), माहिरा खान (Mahira Khan), अली ज़फ़र (Ali Zafar), सानम सईद (Sanam Saeed), सजल अली (Sajal Aly), अतिफ अस्लम (Atif Aslam) औऱ फवाद खान (Fawad Khan) का भी अकाउंट बंद हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!