TRENDING TAGS :
भारत की बढ़ी ताकत, अब दुश्मन का होता खात्मा, रूस से मिली अत्याधुनिक मिसाइलें
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच भारत को हथियारों की नई खेप मिली है, जिससे भारतीय सेना की क्षमता को और मजबूत करने में मदद करेगा।
Igla-S Missiles: 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। इस बीच भारत को हथियारों की नई खेप मिली है, जिससे भारत देश की ताकत और बढ़ गई है। भारतीय सेना को रूस से अत्याधुनिक इग्ला-एस (Igla-S) वायु रक्षा मिसाइलें मिली हैं। इन्हें अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया जा रहा है। इससे देश के दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन और अटैक हेलिकॉप्टर को मार गिराया जा सकेगा।
260 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
सरकार ने इन मिसाइलों की आपूर्ति सेना को दिए गए आपातकालीन खरीद अधिकारों के तहत लगभग 260 करोड़ रुपये की लागत से की है। यह सौदा परिचालन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हुआ है। ये बहुत कम दूरी की वायु सुरक्षा प्रणाली का हिस्सा है। ये सेना की हवाई हमलों से सुरक्षा करने की क्षमता को मजबूत करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना ने इन मिसाइलों को पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया, जहां से पाकिस्तान से खतरा बना हुआ है।
Igla-S मिसाइलों की खासियत
इग्ला-एस (Igla-S) काफी एडवांस है। इसके पूरे सिस्टम का वजन 18 किलोग्राम और लंबाई 5.16 फीट होती है। इस मिसाइल की नोक प 1.17 किलोग्राम का विस्फोटक लगाकर इसे 5 से 6 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को निशाना बनाया जा सकता है। यह अधिकतम 11 हजार फीट तक जा सकती है। बता दें कि सेना और वायुसेना के पास 1989 से ही पुरानी इग्ला-1M मिसाइलें हैं। इग्ला-एस को कंधे पर रखकर दागा जा सकता है, जो इसका एडवांस वर्जन है।
रूस और भारत के बीच क्या हुआ था समझौता?
भारत और रूस के बीच इस सिस्टम के लिए बीते साल समझौता हुआ था। इसके तहत भारत को 48 मिसाइल लॉन्चर, 100 मिसाइल, 48 नाइट साइट और एक मिसाइल परीक्षण केंद्र मिलना था। इसे असेंबल करने की जिम्मेदारी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड को मिला था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge