×

जापान में होगा ‘महा-विनाश’? तीन दिनों में सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी! 700 बार कांप चुकी है धरती

Japan Tsunami Prediction: जापान में पांच जुलाई का दिन बेहद डरावना हो सकता है। मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने यह भविष्यवाणी साल 1999 में अपनी किताब ‘दि फ्यूचर आई शॉ’ में की थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 July 2025 1:15 PM IST
Japan Tsunami Prediction
X

Japan Tsunami Prediction

Japan Tsunami Prediction: जापान में इन दिनों लोग बेहद चिंतित हैं। वह अपनी यात्रा से जुड़ी योजनाएं रद्द कर रहे हैं। तटीय इलाकों पर आवाजाही कम हो गयी है। यहां तक कि फ्लाइट के टिकट भी कैंसिल होने लगे है। यह सब कुछ जापानी बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के चलते हो रहा है। जापान में पांच जुलाई का दिन बेहद डरावना हो सकता है।

मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने यह भविष्यवाणी साल 1999 में अपनी किताब ‘दि फ्यूचर आई शॉ’ में की थी। किताब में उन्होंने बड़ा दावा करते हुए लिखा कि पांच जुलाई को जापान में 2011 के तोहोकू आपदा से भी भयानक सुनामी आएगी जोकि बेहद विनाशकारी हो सकती है। रियो तात्सुकी को जापानी बाबा वेंगा के नाम जाना जाता है।

जापानी बाबा वेंगा ने उन्होंने कोरोना वायरस, राजकुमारी डायना की मौत और साल 2011 के भूकंप और सुनामी की पहले भी भविष्यवाणी की थी। उनकी यह सभी भविष्यवाणियां मंगा के रूप में प्रकाशित की गयी है। इस बार की उनकी भविष्यवाणी में यह बताया गया है कि सुनामी के पहले समुद्र में उबाल, बुलबुले और तेज़ कंपन के संकेत मिलेंगे। जापानी बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी के बाद जापान के दक्षिणी द्वीपों में लगातार आ रहे भूकंपों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है।

अकुसेकिजिमा गांव के एक 60 साल के इसामु सकामोटो के मुताबिक इस बीच इतने ज्यादा बार भूकंप आ चुके हैं कि अब यह हमेशा लगता है कि जैसे धरती हिल ही रही है। यह डर जायज इसलिए भी है कि अगर इसी तरह भूंकप के झटके लगते रहे है तो बड़ी इमारतों की संरचना कमजोर हो जाएगी। जिसके बाद एक बड़ा झटका भी बड़ी जनहानि की वजह बन जाएगी।

अकुसेकिजिमा द्वीप पर भूकंपों की बाढ़

जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के बीच टोकारा द्वीप समूह के अकुसेकिजिमा द्वीप पर अब तक कई बार धरती हिल चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 21 जून से लेकर एक जुलाई 2025 तक यहां 736 बार भूकंप के चलते धरती कांप चुकी है। इनमें से 50 से ज्यादा भूकंप महसूस भी किए गए। भूकंप की तीव्रता 3-5 रिक्टर स्केल पर मांपी गयी। अकुसेकिजिमा समुद्र तल से 150 मीटर ऊपर स्थित एक ज्वालामुखीय द्वीप है। भले ही भौगोलिक कारणों के चलते सुनामी का खतरा कम है। लेकिन भूकंपों की बढ़ती संख्या आपदा की आशंका को बढ़ा रहा है।

सुनामी की कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी है। लेकिन भूकंप की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि भूकंप के लगातार झटके बड़े विनाश का संकेत भी हो सकते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story