×

अब बड़ा सच सामने आएगा! एलन मस्क ने ट्रंप पर लगाया बड़ा आरोप, छिड़ा एपस्टीन फाइल विवाद

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप पर बड़ा आरोप लगाया है कि उनका नाम एपस्टीन फाइलों में शामिल है। जानिए क्या है ये एपस्टीन फाइल और क्यों छिड़ा है विवाद।

Harsh Sharma
Published on: 6 Jun 2025 8:25 AM IST
Donald Trump
X

Donald Trump 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद दोनों के बीच विवाद और बढ़ता नजर आ रहा है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन से जुड़ी कुछ गोपनीय फाइलों में है। इसलिए ये फाइलें अब तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं। मस्क ने लिखा, "अब वक्त आ गया है एक बड़ा सच सामने लाने का... डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में शामिल हैं। इसी वजह से ये फाइलें अभी तक छुपाई जा रही हैं। ध्यान रखें, सच जल्द ही सबके सामने आएगा।

जेफरी एपस्टीन कौन हैं?

जेफरी एपस्टीन एक अमीर व्यापारी थे। 2019 में उन पर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे। यह मामला तब सामने आया जब वर्जीनिया गिफ्रे नाम की एक महिला ने कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि एपस्टीन ने कई गलत काम किए थे।

गिफ्रे ने बड़ा खुलासा किया था

वर्जीनिया गिफ्रे ने बताया था कि एपस्टीन और उसकी साथी घिसलीन मैक्सवेल ने उन्हें 1999 से 2002 के बीच कई लोगों के पास भेजा था। इनमें ब्रिटेन के प्रिंस और मॉडलिंग एजेंट जीन-ल्यूक ब्रनेल भी शामिल थे। हाल ही में गिफ्रे का निधन हो गया है।

2019 में एपस्टीन गिरफ्तार हुआ था

2019 में एपस्टीन को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत को आधिकारिक रूप से आत्महत्या बताया गया था। उस पर आरोप था कि उसने 2002 से 2005 के बीच न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया था।

कुछ फाइलें हुईं सार्वजनिक

इस साल एपस्टीन से जुड़े कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किए गए हैं। इन फाइलों में कई अहम जानकारियां और उसके बड़े संपर्कों के बारे में बातें सामने आई हैं।

जेफरी एपस्टीन और ट्रंप के रिश्ते

जेफरी एपस्टीन को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी दोस्त माना जाता है। हालांकि, जो फाइलें सार्वजनिक हुई हैं उनमें ट्रंप का नाम नहीं है। फिर भी, ट्रंप और एपस्टीन के संबंधों की जांच लंबे समय से चल रही है।

मस्क और ट्रंप के बीच विवाद

एलन मस्क ने हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनकी DOGE में सरकारी कर्मचारी की भूमिका भी खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि टैक्स बिल को लेकर मस्क और ट्रंप के बीच विवाद हुआ था। इसी कारण मस्क ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया। जब से मस्क ने इस्तीफा दिया है, तब से दोनों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है और अब यह मामला खुलकर सामने आया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story