TRENDING TAGS :
नहीं सुधरेगा ‘मुल्ला’ मुनीर! बलूचिस्तान को लेकर तिलमिलाया, भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
Pakistan Army Chief Asim Munir: ‘मुल्ला’ मुनीर के नाम से मशहूर पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने फिर से बलूचिस्तान को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है।
Pakistan Army Chief Asim Munir
Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व लगातार अंदरूनी और बाहरी मोर्चो पर असफल ही रहा है। नाकामी की बौखलाहट के बीच जनता के गुस्से से बचने को भारत के खिलाफ झूठी बयानबाजी की जा रही है। ‘मुल्ला’ मुनीर के नाम से मशहूर पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने फिर से बलूचिस्तान को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है।
असीम ने पाकिस्तान में चरमपंथी तत्वों के समर्थन करने का भारत पर बबुनियाद और हास्यास्पद आरोप लगाया। रावलपिंउी स्थित पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में एक कार्यक्रम में असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ झूठे बयान दिये। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया जब पाकिस्तान तालिबानी लड़ाकों के हाथों बुरी तरह से पिट गयी है। जिसके चलते पाक आर्मी आम लोगों के निशाने पर आ गयी है।
भारत पर प्रॉक्सी खड़ा करने का आरोप
पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में बलूचिस्तान पर 17वीं राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि बलूचिस्तान में आतंकियों का सफाया करने और स्थायी शांति बहाल करने के लिए उपाय किये जा रहे हैं। पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने इस दौरान भारत पर प्रॉक्सी खड़ा करने का आरोप लगाया। कहा कि भारत प्रायोजित छद्म संगठन हिंसा को बढ़ावा देने के लिए विकास और जनविरोधी बयानबाजी में लगा है।
बलूचिस्तान पाकिस्तान का गौरवःअसीम मुनीर
पाक आर्मी चीफ मुनीर ने इस दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान को गौरव बताया। कहा कि वहां जिंदादिल और देशभक्त लोग रहते हैं, जो असली संपत्ति है। असीम मुनीर ने इस अवसर पर संघीय और प्रांतीय सरकारों की विकास योजनाओं के बारे में भी बताया। असीम मुनीर ने कहा कि भारत की ओर से प्रायोजित फितना-अल-हिंदुस्तान और फितना-अल-ख्वारिज हिंसा फैलाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से जनविरोधी और विकास विरोधी एजेंडों का प्रचार किया जा रहा है।
पाक सेना बीएलए और बीएलएफ जैसे बलूच विद्रोही संगठनों को फितना-अल-हिंदुस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय टीटीपी को फितना-अल-ख्वारिज कहती है। असीम मुनीर ने कहा कि बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकियों का सफाया करने और प्रांत को खतरे से आजादी दिलाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!