TRENDING TAGS :
भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी! भारतीय सेनाओं के 'त्रिशूल' अभ्यास से Pak सेना अलर्ट
India Pakistan Tensions: भारत के ‘त्रिशूल’ सैन्य अभ्यास की खबर से पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पाक सेना ने सीमा पर किसी भी संभावित आक्रमण के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है।
India Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही तनाव बरकरार है। इस बीच अब पाकिस्तान ने अपनी दक्षिणी कमानों को हाई अलर्ट पर रख दिया है। सिंध और दक्षिणी पंजाब में बहावलपुर स्ट्राइक कोर और कराची कोर को किसी भी संभावित आक्रमण के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने अपने कई वायुसैनिक अड्डों जैसे शोरकोट, रहीम यार खान, जैकोबाबाद, भोलारी और कराची को भी अलर्ट पर रख दिया है। और यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि भारतीय सेनाओं के त्रिशूल अभ्यास से पाकिस्तान ही हालत पतली हो गई है।
'त्रिशूल' नामक इस अभ्यास के बारे में जैसे ही पाकिस्तान में खबर पहुंची वहां की आर्मी घबरा गई और अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया। यहां तक ही पाक नौसेना को भी अरब सागर में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को डर है कि भारत का यह अभ्यास उनके समुद्री तटीय ढांचे को लेकर एक संदेश है।
भारत का जवाब: आत्मनिर्भरता और सटीकता
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, भारत की तीनों सेनाएं सीमा के पास त्रिशूल नामक अभ्यास करने जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की संयुक्त ऑपरेशनल क्षमता और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन करना है। इसमें दक्षिणी कमान के सैनिक, वायुसेना के लड़ाकू विमान और नौसेना के युद्धपोत शामिल होंगे। अभ्यास के दौरान क्रीक और रेगिस्तानी इलाकों में आक्रामक युद्धाभ्यास, सौराष्ट्र तट पर उभयचर ऑपरेशन और मल्टी-डोमेन युद्ध रणनीतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह अभ्यास सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भारत की सामरिक एकता और किसी भी आपात परिस्थिति में तुरंत जवाब देने की क्षमता को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।
सर क्रीक विवाद
सर क्रीक, जो गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच 96 किलोमीटर लंबा क्षेत्र है, दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। भारत का मानना है कि सीमा खाड़ी के बीच से गुजरनी चाहिए, जबकि पाकिस्तान इसे भारत की ओर खींचना चाहता है। यह इलाका दलदली और ज्वारीय होने के कारण रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


