TRENDING TAGS :
दगी मिसाइलों का भी टेस्ट करने लगा पाकिस्तान, खौफ में पड़ोसी देश, हर हथियार का करने लग रहा परीक्षण
Pakistan Tests Abdali Missile: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सख्त कार्रवाई के चलते पाकिस्तान दबाव में है। इसी कारण वह लगातार NOTAM (Notice To Airmen) जारी कर रहा है। जो संभावित मिसाइल परीक्षणों का संकेत होता है। यह गतिविधि जानबूझकर किए गए शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है, जिससे पाकिस्तान अपने सैन्य इरादों को उजागर करना चाहता है।
Pakistan tests Abdali Missile (Photo: Social Media)
Pakistan Tests Abdali Missile: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इसी बीच आज पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सफल परीक्षण किया। पाकिस्तानी सेना ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, मिसाइल परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन क्षमता को परखना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली व गतिशीलता जैसी तकनीकी क्षमताओं का परीक्षण करना था। यह प्रक्षेपण 'अभ्यास इंडस' का हिस्सा था।
हालांकि इसके बारे में विस्तृत विवरण साझा नहीं किया गया। परीक्षण के दौरान सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग के अधिकारी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के साथ पाकिस्तान के सामरिक कार्यक्रमों से जुड़े वैज्ञानिक और इंजीनियर भी उपस्थित थे।
पाकिस्तान क्यों कर रहा है मिसाइल परीक्षण?
विशेषज्ञों के अनुसार यह परीक्षण भारत-पाक तनाव के बीच हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सख्त कार्रवाई के चलते पाकिस्तान दबाव में है। इसी कारण वह लगातार NOTAM (Notice To Airmen) जारी कर रहा है। जो संभावित मिसाइल परीक्षणों का संकेत होता है। यह गतिविधि जानबूझकर किए गए शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है, जिससे पाकिस्तान अपने सैन्य इरादों को उजागर करना चाहता है।
रणनीति के तहत मिसाइल टेस्ट कर रहा पाक
दरअसल, पाकिस्तानी सेना मिसाइल टेस्ट के बहाने भारत के साथ माहौल को खराब करना चाह रही वह एक सोची-समझी साजिश के तहत काम रहे लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को यह हिमाकत भारी पड़ सकती है और युद्ध की स्थिति में भारत के सामने हार निश्चित है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge