August 18 to 24: जानिए आपके ग्रहों की चाल का क्या असर होगा?

18 से 24 अगस्त के बीच ग्रहों की चाल आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है। जानें कि यह अवधि आपके करियर, प्रेम जीवन और स्वास्थ्य पर कैसे असर डालेगी।

Dr. A K Pandey
Published on: 15 Aug 2025 8:05 PM IST
Zodaic Forcaste Horoscope Rashifal
X

 Zodaic Forcaste Horoscope Rashifal  (image from Social Media)

क्या कहते हैं- आपके ग्रह। 18 से 24 अगस्त 25। इस सप्ताह ग्रहों का गोचर । सूर्य सिंह में। वृष राशि में चंद्रमा । 18 को दोपहर 2.40 से मिथुन राशि में ।

कर्क राशि में 20 को शाम 6.35 से । सिंह राशि में 22/23 को आधीरात 00.16 बजे से । मंगल कन्या में । बुध कर्क में । बृहस्पति मिथुन में । शुक्र मिथुन में , 21 को 01.25 बजे से कर्क राशि में । शनि मीन में वक्री। राहु कुंभ में , और केतु सिंह राशि में । देखते हैं, इन ग्रहों की चाल से आपकी राशि का हाल ।

1- मेष राशि

मेष राशि वालों को चाहिए कि पहले दिन दोपहर तक के समय में लोगों के साथ अच्छे सम्बंध बना कर रखें ।

मौसम और स्वास्थ्य के अनुसार सुपाच्य भोजन करें ।

सोमवार दोपहर बाद से बुधवार शाम तक का समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। मनचाहा कार्य पूरा होने से आपके सुख-आनंद में वृद्धि होगी। अधिकांश समय परिवार के सदस्यों और मित्रों के साथ व्यतीत होगा। नई योजनाएं बनेंगी।

इसके बाद यानि बुधवार शाम से आगे रविवार तक में स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक रहेगा ।

मन में कभी - कभी अज्ञात डर बना रहेगा । परिवार में वरिष्ठ जनों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक होगा ।

ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः

मंत्र का जप करें।

लाभ होगा ।

शुभ रंग - कत्थई

शुभ अंक- 9

2- वृष राशि

वृष राशि वालों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा । पहले दिन दोपहर तक का समय बहुत ही अच्छा रहेगा । मनचाहा कार्य करने से आपके सुख-आनंद में वृद्धि होगी। अधिकांश समय परिवार के सदस्य के साथ व्यतीत होगा।

लोगों का सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र में भी आपकी प्रशंसा होगी, दूर से शुभ समाचार मिलेंगे । नए मित्र बनेंगे।

इसके बाद से यानि सोमवार दोपहर बाद से बुधवार शाम तक के बीच में लोगों के साथ अच्छा सम्बन्ध बना कर रखिए । भोजन सुपाच्य लेना ठीक रहेगा ।

धन सोच-समझकर खर्च करें ।

बुधवार सायंकाल से शुक्रवार के बीच प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । रूके हुए कार्य तेजी से सम्पन्न होंगे । इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करिए ।

क्योंकि शनिवार से समय थोड़ा प्रतिकूल शुरू होने वाला है । स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

अधिकतम लाभ का मंत्र है - ॐ गोपालाय उत्तरध्वजाय नमः ।

शुभ रंग -बैंगनी

शुभ अंक- 6

3- मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए लगभग मिला जुला सप्ताह रहेगा।

पहले दिन दोपहर तक के समय में आपको यात्रा में सावधानी रखनी होगी । धन खर्च सोच समझ कर करें । अधिक श्रम होगा लेकिन सफलता कम मिलेगी ।

इसी दिन दोपहर के बाद से बुधवार शाम तक के बीच का समय आपके लिए लाभदायक रहेगा । इसका सदुपयोग करें । व्यवसायियों और नौकरीपेशा जातकों को नए समाचार मिलेंगे, कार्य में वृद्धि से मन प्रसन्न रहेगा। निवेश से भी लाभ होगा।

बुधवार शाम से शुक्रवार के बीच में अधिक खर्च से बचना जरूरी होगा, क्रोध व भावुकता से दूर रहें । मन थोड़ा अशांत रहेगा । अचानक धन खर्च बढ़ सकता है । यात्रा में विशेष लाभ नहीं होगा । खानपान सात्विक रखें ।

शनिवार से समय आपके लिए बिशेष रूप से बेहतर रहेगा । मन के अनुसार काम होने से प्रसन्नता बढ़ेगी ।

ॐ क्लीं कृष्णाय नमः । मंत्र का जप करें ।

शुभ रंग -समुद्री हरा

शुभ अंक- 5

4- कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए पहले दिन दोपहर तक का समय मन के लिए अनुकूल रहने वाला है । रुके हुए काम पूरे होने से सुख रहेगा । लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा। निवेश में लाभ होगा। विदेश यात्रा की योजना बनेगी। आप पार्टनर शिप में भी काम कर सकते हैं । इस दौरान जरूरी काम पूरा कर लें ।

लेकिन इसके बाद यानि सोमवार दोपहर बाद से लेकर बुधवार शाम तक के बीच अनावश्यक यात्रा , तनाव और अधिक खर्च से बचें।

बुधवार सायंकाल से शुक्रवार तक का समय बहुत अच्छा शुरू हो रहा है । मन के मुताबिक काम होने से प्रसन्नता बढ़ेगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों की पूर्ति होगी । अधिकतम समय परिवार जनों और मित्रों के बीच बीतेगा ।

लेकिन शनिवार से भोजन स्वास्थ्य के अनुसार करें और लोगों से सामन्जस्य बना कर रखें । क्रोध से बचें ।

जप का मंत्र है-

ॐ हिरण्यगर्भाय अव्यक्त रूपिण्यै नमः ।

शुभ रंग - भूरा

शुभ अंक- 2

5- सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए पहले दिन से बुधवार शाम तक का समय उत्तम रहेगा। नए काम की शुरुआत हो सकती है। पिछले दिनों हुए नुकसान की भरपाई भी हो सकती है। कार्य स्थल पर लोगों के बीच अच्छा सम्बंध बनेगा और तारीफ भी होगी । धन लाभ के अवसर आएंगे ।

बुधवार सायंकाल से शुक्रवार के बीच लम्बी दूरी की यात्रा और अधिक धन खर्च करने में सावधानी बरतें । बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता कम मिलेगी । धैर्य रखें । मौसम सम्बन्धित बीमारी बढ़ सकती है ।

इसके बाद यानि शनिवार से आपका समय बेहतरीन प्रारंभ हो रहा है । परिवार और मित्रों के बीच मौज शौक में समय बीतेगा । परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी ।

आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें ।

शुभ रंग -नारंगी

शुभ अंक- 1

6- कन्या राशि

कन्या राशि वालों का समय पहले दिन दोपहर तक मन के मुताबिक नहीं रहेगा । आपको चाहिए कि लोगों के साथ संतुलित व्यवहार बनाए रखें। मन में किसी के प्रति बुरे विचार न आने दें। क्रोध की स्थिति से दूर रहें। परिस्थितियां आपके लिए थोड़ी प्रतिकूल रहने वाली हैं।

थोड़ा धैर्य आवश्यक होगा, क्योंकि

इसके बाद यानि सोमवार दोपहर बाद से आगे शुक्रवार तक समय आपके पक्ष में रहेगा । रुके हुए काम पूरे होंगे । लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा और निवेश भी लाभदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय में लाभ होगा । प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । समय का सदुपयोग करिए।

क्योंकि शनिवार से समय थोड़ा विपरीत प्रभाव दिखाएगा । पारिवारिक जनों के स्वास्थ्य का खयाल रखें । यात्रा में धन व्यय की अपेक्षा लाभ कम होगा ।

देवी भगवती की आराधना करें।

शुभ रंग -इंडिगो

शुभ अंक- 8

7- तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए पहले दिन से बुधवार शाम तक के समय में मन थोड़ा अशांत रहेगा । यात्रा करते समय सावधान रहें और धैर्य रखें। नियमित योग आवश्यक होगा । चिंता का स्तर बढ़ सकता है। मन मुताबिक कार्य में रुकावट आएगी ।

थोड़ा धैर्य रखिए क्योंकि बुधवार शाम से रविवार तक में पहले से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी । आप अच्छा महसूस करेंगे। मनोवांछित कार्य पूरा होने से उत्साह का वातावरण रहेगा ।

शुक्रवार के दिन देवी को खीर का भोग लगाएं और श्री सूक्त का पाठ करें।

शुभ रंग - फिरोज़ी

शुभ अंक- 6

8- वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए पहले दिन दोपहर तक का समय मन के अनुसार रहेगा । काफी समय से चला आ रहा विवाद खत्म होगा।

जीवनसाथी के व्यापार में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा और सुखद यात्रा होगी। इस अवधि का भरपूर उपयोग कर लें और कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें ।

क्योंकि इसके बाद यानि सोमवार दोपहर के बाद से आगे शुक्रवार तक यात्रा में सावधानी बरतें और धन का खर्च सोच समझ कर करें। मन में कामों के प्रति चिंता बनी रहेगी । स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं होगी । स्थितियां शनिवार से अनुकूल होने लगेंगी । कार्य व्यवसाय में अच्छा लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा ।

काल भैरव और भगवान शिव की आराधना करें ।

शुभ रंग - हल्का लाल

शुभ अंक -8

9- धनु राशि

धनु राशि के जातकों को पहले दिन से ही अपने आवश्यक काम को करते रहना होगा । क्योंकि आपका समय बुधवार शाम तक अच्छा रहेगा । धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा।

बुधवार शाम से आगे रविवार तक में अधिक व्यय करने से बचें । मन में वांछित कार्यों के प्रति थोड़ी आशंका बनी रहेगी । लम्बी दूरी की यात्रा में सावधानी बरतें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की आराधना और व्रत करें । केले का दान करें ।

शुभ रंग - पीला

शुभ अंक-3

10- मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार दोपहर तक का समय ठीक नहीं जाएगा । ऐसा पहले से ही चला आ रहा है ।

मन में बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

लंबी दूरी की यात्रा करते समय सावधान रहें।

नियमित योग जरूरी रहेगा। पेट दर्द बढ़ सकता है।

धैर्य और अध्यात्म से मानसिक परेशानियों से दूरी पाई जा सकती है। लेकिन इसी दिन दोपहर के बाद से शुक्रवार तक का समय शान-शौकत में बीतेगा । कार्य व्यापार में वृद्धि होने से मन प्रसन्न होगा ।

नये सम्पर्क बनेंगे । प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । समय का सदुपयोग करें और आलस्य छोड़ कर आवश्यक कामों को पूरा करें ।

शनिवार से आवश्यक कार्य पूरा करने में अधिक समय और धन दोनों लगेगा । तनाव बढ़ेगा ।

ॐ श्रीं वात्सलाय नमः । मंत्र का नियमित जप करें।

शुभ रंग - हल्का नीला

शुभ अंक- 8

11- कुंभ राशि

इस राशि वालों को पहले दिन से बुधवार शाम तक के समय में जरूरी कामों को सावधानी पूर्वक करना होगा ।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सात्विक भोजन करें ।

जरूरत पड़ने पर बड़ों के मार्गदर्शन में रहें।

परिवार में बड़ो के भी स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कभी - कभी भ्रम और क्रोध की स्थिति उत्पन्न होगी ।

धैर्य और आध्यात्मिकता से आप मानसिक परेशानी का समाधान कर सकते हैं।

इसके बाद यानि बुधवार शाम से आगे रविवार तक का समय आपके लिए पुनः अनुकूल शुरु हो जाएगा । पिछली परेशानियां दूर होंगी और व्यापार में वृद्धि होगी । सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

आपके लिए मंत्र है -

ॐ श्री उपेंद्राय अच्युताय नमः।

शुभ रंग - नीला

शुभ अंक- 6

12- मीन राशि

आप के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा । प्रारंभिक दिन यानि सोमवार दोपहर तक पारिवारिक प्रतिष्ठा के लिए अच्छा रहेगा । कई दिनों से रूके हुए काम पूरे होंगे ।

यह समय पहले से काफी बेहतर जाएगा। गृहकार्य में रुचि रहेगी। अधिकतर आप आराम करेंगे। जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। लेकिन आपको समय का भरपूर उपयोग करना चाहिए । आवश्यक कार्यों को पूरा कर लें ।

निवेश में लाभ होगा। सोमवार दोपहर के बाद से शुक्रवार तक मन के अनुसार काम नहीं होने के कारण चिंता बढ़ेगी । ऐसी स्थिति में धैर्य बना कर रखें । स्वास्थ्य पर ध्यान दें , विशेष रूप से मौसमी बीमारियों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। पारिवारिक माहौल अच्छा बना कर रखें ।

आध्यात्म का सहारा लें।

शनिवार से आपका समय उपलब्धियों वाला प्रारंभ हो जाएगा । नए मित्र बनेंगे जो आगे काम आएंगे । कार्य क्षेत्र और व्यापार में मन के अनुकूल लाभ होगा ।

भगवान विष्णु की आराधना करें और केले का दान करें।

शुभ रंग - हल्का पीला

शुभ अंक- 3

अगला साप्ताहिक राशिफल

25 अगस्त को ।

तब तक स्वस्थ रहें-सुरक्षित रहें ।

1 / 9
Your Score0/ 9
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!