TRENDING TAGS :
Hariyali Teej Pooja: हरियाली तीज पर राशि के अनुसार करे पूजा मंत्र जाप, 26 या 27 जुलाई कब है हरियाली तीज? जानिए सही तारीख
Hariyali Teej Pooja : हरियाली तीज पर सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन खास योग में पूजा होगी। इस दिन का अद्भुत संयोग बन रहा है। जानते है राशि के अनुसार कैसे करे पूजा
Hariyali Teej 2025 meinहरियाली तीज का व्रत सावन शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को रहना चाहिए। मान्यता है कि सबसे पहले इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था। इस व्रत में भगवान शिव-पार्वती के विवाह की कथा सुनने का काफी महत्व है।सावन मास का ये महीना दान पुण्य के लिए खास माना जाता है। अकेले इस एक महीने में एक साथ कई व्रत होते हैं। इसी में एक सावन की हरियाली तीज है। पति की उम्र लम्बी हो इस कामना के साथ सुहागिनें हरियाली तीज पर व्रत रखती हैं।
हरियाली तीज की पूजा राशि के अनुसार करें
मेष : 'ॐ शिवाय नम:' का जप करें व सेबफल चढ़ाएं।हरियाली तीज के दिन महिलाएं शिवलिंग पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर अर्पित कर सकती हैं।
वृषभ : 'ॐ हवि नम:' का जप करें व दूध की मिठाई चढ़ाएं।शिवलिंग पर दूध और दही से अभिषेक करना चाहिए।
मिथुन : 'ॐ अनघ नम:' का जप करें व शहद चढ़ाएं।इस दिन भोग में खीर बनाकर भगवान शिव को चढ़ा सकती हैं
कर्क : 'ॐ तारक नम:' का जप करें व मिश्री चढ़ाएं।हरियाली तीज के दिन शिवलिंग का अभिषेक पंचामृत से करना चाहिए। शिव चालीसा का पाठ करना शुभ होगा।
सिंह : 'ॐ कपाली नम:' का जप करें व अनार चढ़ाएं।शिवलिंग की आराधना करने से शनिदेव के प्रकोप से बचा जा सकता है।
कन्या : 'ॐ वामदेव नम:' का जप करें व घी चढ़ाएं।माता पार्वती को सुहागन की सामग्री भेंट कर सकते हैं।
तुला : 'ॐ श्रीकंठ नम:' का जप करें व दही चढ़ाएं।हरियाली तीज के दिन शिवलिंग पर गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए।
वृश्चिक : 'ॐ अज नम:' का जप करें व मौसंबी चढ़ाएं।महिलाओं को शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाना चाहिए।
धनु : 'ॐ शितिकंठ नम:' का जप करें व केला चढ़ाएं।पास के मंदिर में पीपल का पेड़ लगाना फलदायी होगा।
मकर : 'ॐ मृगपाणी नम:' का जप करें व नाशपाती चढ़ाएं।पति की दीर्घायु के लिए शिवलिंग पर गेहूं अर्पित कर सकते हैं।
कुम्भ : 'ॐ अव्यय नम:' का जप करें व नारियल चढ़ाएं।बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें। आपको दुखों से छुटकारा मिलेगा।
मीन : 'ॐ महादेवाय नम:' का जप करें व चीकू चढ़ाएं।चावल का दान भी कर सकती हैं। धन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।
हरियाली तीज पर सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करती हैं। इस कठोर व्रत को मां पार्वती ने किया था, इस व्रत के फलस्वरुप ही माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रुप में पाया था। कुंवारी लड़कियां इस दिन व्रत मां पार्वती से अच्छे वर की कामना करती हैं।
26 या 27 जुलाई कब है हरियाली तीज?
इस दिन सुहागिन महिलाओं को निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती और शिव की उपासना करनी चाहिए। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अखंड सौभाग्य का प्रतीक व्रत हरियाली तीज या श्रावणी तीज मनाते हैं। इस बार हरियाली तीज व्रत 27जुलाई है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तारीख की शुरुआत 26 जुलाई रात 10 .41 मिनट में हो रही है और समापन अगले दिन यानी 27 जुलाई रात 10. 44 मिनट में होगा. उदयातिथि के अनुसार 27 जुलाई को ही हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा।
हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई रात 10 .41 मिनट से शुरू होकर समापन अगले दिन 27 जुलाई रात 10. 44 मिनट में होगा।
अभिजीत मुहूर्त - 12:07 PM – 12:59 PM
अमृत काल - 01:55 PM – 03:33 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 04:23 AM – 05:11 AM
विजय मुहूर्त-02:17 PM से 03:11 PM
गोधूलि बेला- शाम 07:17–07:38
निशिता काल- 11:43 PM से 12:26 AM,28 जुलाई हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को हरा वस्त्र, हरी चूड़िया, हरि बिंदी लगाना चाहिए. इसके साथ ही श्रृंगार अवश्य कर भगवान शिव माता गौरी की पूजा आराधना करनी चाहिए. गेहूं, चना, मूंग आदि इत्यादि को पीसकर उसका पकवान बनाकर भगवान शिव और माता पार्वती को भोग लगाना चाहिए और उसी का सेवन भी करना चाहिए. इससे भगवान शिव और माता पार्वती बेहद प्रसन्न होती है
नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!