Best mileage Cars Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये में खरीदें यह जबरदस्त गाड़ियां, मिलेंगी कमाल की डिज़ाइन और धांसू फीचर्स

Best mileage Cars Under 5 Lakh: आज के समय में कार बहुत जरुरी चीज़ में से एक है, बिना कार के बाहर जाना किसी को भी पसंद नहीं होता है। हर कोई चाहता है

Anjali Soni
Published on: 2 May 2025 3:59 PM IST
Best mileage Cars Under 5 Lakh
X

Best mileage Cars Under 5 Lakh(photo-social media)

Best mileage Cars Under 5 Lakh: आज के समय में कार बहुत जरुरी चीज़ में से एक है, बिना कार के बाहर जाना किसी को भी पसंद नहीं होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी भी एक कार हो और वह अपनी फैमिली को कार में घूमा सके। परन्तु कई बार ज्यादा बजट के कारण यह ड्रीम अधूरा रह जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि सभी कार्स की कीमत बहुत ज्यादा है। ज्यादातर अच्छी कार्स की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है, परन्तु आज हम आपको ऐसी कारों के बारें में बताएंगे, जो सिर्फ 5 लाख रुपये में उपलब्ध है। इन कारो में आपको बेसिक फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इनके अंदर बेहतरीन माइलेज मिल जाता है।

Maruti Alto K10

सबसे पहले नंबर पर ऑल्टो K10 आती है, यह एक अच्छी कीमत वाली एंट्री लेवल कार है। इस कीमत में आपको जबरदस्त डिज़ाइन और फीचर्स मिलते हैं, इस कार में आपको अच्छी ड्राइवेबिलिटी मिलती है, साथ ही बेहतर प्रदर्शन भी देखने को मिलता है। इसके कीमत की बात करें तो ओन रोड 4.73 लाख रुपए तक जाती है। माइलेज के लिए इसमें 24.39 kmpl मिलती हैं।

Renault Kwid

दूसरे नंबर पर इंडिया की सबसे सस्ती कार शामिल है। इसके कीमत की बात करें तो दिल्ली में क्विड की ऑन रोड कीमत 5.31 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये तक शामिल है। एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये हैं। यह कार आपको सीएनजी में मिलती हैं, यह मॉडर्न डिज़ाइन में आपके लिए उपलब्ध है। इस कार में आराम से पांच लोग फिट हो सकते हैं। कार में 22 km/l का माइलेज देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki S-Presso

तीसरे नंबर पर मारुति की एक हैचबैक कार है, यह कार बिल्कुल SUV जैसी लगती हैं। इस कार में पांच लोग अच्छे से फिट हो जाते हैं, इसमें बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलती हैं। यह कार खराब रास्तो में अच्छे से सफर करती हैं, इसके कीमत की बात करें तो कार की कीमत 4.26 लाख से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.12 लाख है। इसमें आपको सभी नए फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story