TRENDING TAGS :
Ola S1 Pro Sport Electric Scooter: लॉन्च हुआ Ola S1 Pro Sport का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
Ola S1 Pro Sport Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपने नए स्कूटर Ola S1 Pro Sport को लॉन्च कर दिया है।
Ola S1 Pro Sport Electric Scooter(photo-social media)
Ola S1 Pro Sport Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपने नए स्कूटर Ola S1 Pro Sport को लॉन्च कर दिया है। इस स्क्टूर में आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे, यह देश का पहला ADAS वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ। ये बाकी स्कूटर से बेहद अलग है, कंपनी ने कई सेगमेंट फर्स्ट और बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स इसमें दिए है। चलिए Ola S1 Pro Sport इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
मिलेगी दमदार डिजाइन और बहुत कुछ
Ola S1 Pro Sport का डिजाइन बेहद क्लासी है, इसमें स्ट्रीट-स्टाइल फेयरिंग, वर्टिकल रेसिंग स्ट्राइप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और नए रियर-व्यू मिरर शामिल है। इसमें हल्के और मजबूत कार्बन फाइबर से बने फ्रंट फेंडर और ग्रैब हैंडल दिए गए है। ये बेहद हल्का स्क्टूर होगा, इसके साथ ही नए सीट कवर, फ्लोर मैट और बॉडी डेकल्स साथ में दिए जाएंगे।
ADAS और टेक्नोलॉजी फीचर्स
Ola S1 Pro Sport देश का पहला ADAS के साथ आने वाला फीचर होगा। इसमें रियल-टाइम अलर्ट्स देगा, ताकि ट्रैफिक में सुरक्षित तरह से राइड की जा सके। स्कूटर में फ्रंट डैशकैम दिया गया है, जो राइड को रिकॉर्ड करने, सबूत जुटाने, इंश्योरेंस क्लेम या व्लॉगिंग करने में आसानी होगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच TFT टचस्क्रीन, ब्रेक-बाय-वायर विद ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडाप्टिव बूस्ट, मोटर साउंड और नेविगेशन जैसे कमाल के फीचर्स शामिल है।
बैटरी
Ola S1 Pro Sport में 5.2 kWh बैटरी आपको मिलती है, इसमें लगा हुआ मोटर 16kW की पावर और 74Nm का टॉर्क मिलता है। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर ICD सर्टिफाइड रेंज 320 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 141 km/h है। यह महज 2.0 सेकंड में 0 से 40 km/h की स्पीड मिलती है। बता दें कि रियर अलॉय व्हील, चौड़ा रियर टायर और बेहतर सस्पेंशन दिए गए है।
जानें कीमत
Ola S1 Pro Sport को भारत में 1,49,999 रुपये की इंट्रोडटरी कीमत पर पेश किया गया है। इसे आप अभी 999 रुपये देकर बुक कर सकेंगे। इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!