Tesla Model Y launch Delivery: इन शहरों में होगी Tesla Model Y की डिलीवरी, पहले नंबर पर है यह जगह

Tesla Model Y launch Delivery: 15 जुलाई को एलन मस्क ने अपनी जबरदस्त कार टेस्ला लॉन्च की है, जिसमें Tesla Model Y शामिल है।

Anjali Soni
Published on: 23 July 2025 8:40 AM IST (Updated on: 23 July 2025 8:40 AM IST)
Tesla Model Y launch Delivery
X

Tesla Model Y launch Delivery(photo-social media)

Tesla Model Y launch Delivery: 15 जुलाई को एलन मस्क ने अपनी जबरदस्त कार टेस्ला लॉन्च की है, जिसमें Tesla Model Y शामिल है। कार की डिलीवरी अब बहुत से शहरों में शुरू हो गई है, अभी आप इस कार को लीधे टेस्ला की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए डिलीवरी किया जाएगा। चलिए नई Tesla Model Y की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

सभी राज्यों में होगी डिलीवरी

महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में Tesla Model Y की डिलेवरी होगी। टेस्ला मॉडल वाई को भारतीया बाजार में दो वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR-RWD) है।

इतनी है Tesla Model Y की बैटरी और रेंज

Tesla Model Y को सिंगल कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। Model Y RWD वेरिएंट की रेंज 500km तक देती है, इसमें जबरदस्त इंटीरियर दिया गया है। दोनों की ही टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। RWD वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी स्पीड देती है। साथ ही यह कार आपकी पूरी सुरक्षा का भी ख्याल रखती है।

ऐसी है डिज़ाइन

Tesla Model Y के नए वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा अपडेट दिए गए है। कार के फ्रंट में स्लीकर लाइट्स दी गई है, यह इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा मॉडर्न लुक में दिखाता है। इसकी साइज में भी कई बदलाव किए गए है, पीछे की तरफ टेल लाइट्स दी गई है। कार पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक कलर में लॉन्च की गई है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!