×

Tesla Showrooms in India Launch: क्या सीधा पेमेंट करके खरीद सकते हैं टेस्ला, या करनी होगी बुकिंग?

Tesla Showrooms in India Launch: अमेरिका की जानी-मानी कंपनी टेस्ला अब भारत में उतर चुकी है, कंपनी ने 15 जुलाई 2025 को अपनी सबसे चर्चित SUV Model Y को लोगों के लिए लॉन्च कर दिया है।

Anjali Soni
Published on: 16 July 2025 8:10 AM IST (Updated on: 16 July 2025 8:10 AM IST)
Tesla Showrooms in India Launch
X

Tesla Showrooms in India Launch(photo-social media)

Tesla Showrooms in India Launch: अमेरिका की जानी-मानी कंपनी टेस्ला अब भारत में उतर चुकी है, कंपनी ने 15 जुलाई 2025 को अपनी सबसे चर्चित SUV Model Y को लोगों के लिए लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्च की चर्चा काफी समय से चल रही है, अब भारतीय ग्राहकों के लिए यह कार उपलब्ध है। इस दौरान Model Y की कीमत लगभग 60 से 68 लाख रुपये तक है।

क्या टेस्ला शोरूम जाकर खरीदी जा सकती है?

कार लॉन्च होने के बाद सभी के मन में ये सवाल आया होगा कि हम सीधे 68 लाख रुपये लेकर टेस्ला शोरूम जाकर कार खरीद सकते हैं? तो आपको बता दें कि इसे आप डायरेक्ट शोरूम से खरीद सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एक तय बुकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होती है, इसके बाद बुकिंग और आगे की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह है Tesla Model Y खरीदने की पूरी प्रक्रिया

1. इसके लिए सबसे पहले आपको टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके अलावा मुंबई में स्थित उनके पहले एक्सपीरियंस सेंटर पर भी जाकर यह जानकारी ले सकते हैं।

2. टेस्ला ने वर्तमान में भारत में Model Y और संभावित रूप से Model 3 को पेश किया है।

3. इसके लिए आपको बुकिंग के समय एक नॉन-रिफंडेबल बुकिंग अमाउंट देना होगा, वह आपको 22,000 रुपये देगा होगा।

4. कार की बुकिंग होने के बाद, कंपनी आपसे पूरी कीमत की मांग करेगी।

5. पेमेंट होने के बाद टेस्ला आपको डिलीवरी डेट बताएगी, इसके लिए डिलीवरी में थोड़ा समय भी लग सकता है।

ऐसा है Tesla Model Y?

Tesla Model Y एक जबरदस्त लुक के साथ आता है, जो अपनी खास खूबियों और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। इस कार में एक बार फुल चार्ज होकर करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है। दूसरा है Long Range RWD वेरिएंट, जिसमें 75kWh की बैटरी मिलती है और इसकी रेंज लगभग 622 किलोमीटर तक है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!