TRENDING TAGS :
Virat Kohli Car Collection: इन लग्जरी कारों के शौकीन हैं Virat Kohli, देखें क्रिकेटर के करोड़ों का कार कलेक्शन
Virat Kohli Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली के फैंस उनकी लाइफस्टाइल को बहुत पसंद करते हैं।
Virat Kohli Car Collection(photo-social media)
Virat Kohli Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली के फैंस उनकी लाइफस्टाइल को बहुत पसंद करते हैं। परन्तु क्रिकेट टीम के स्टार विराट अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं। बता दें कि क्रिकेटर को लक्ज़री कार खरीदने का बहुत शॉक है, चलिए जानते हैं कि विराट कोहली के गैराज में कौन-कौन सी लग्जरी कार उपलब्ध है। विराट कोहली को हमेशा लग्जरी कारों को ड्राइव करते हुए स्पॉट किया जाता है। स्टेडियम जाने के लिए वह अपनी इन लक्ज़री कारों का इस्तेमाल करते हैं।
विराट कोहली का कार कलेक्शन
विराट कोहली ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर है, इसलिए उनके कलेक्शन में सबसे ज्यादा Audi R8 LMX और Audi R8 V10 Plus जैसी सुपर लग्जरी कारें देखने को मिलेगी। इन सभी कार की कीमत 3 करोड़ से ज्यादा है, इसके साथ ही क्रिकेटर के पास Audi A8 L, Audi Q8, RS5, Q7 और S5 जैसे अन्य मॉडल्स भी कलेक्शन में शामिल है। इन सब की कीमत 1 करोड़ से 2 करोड़ के बीच है। ऑडी के अलावा विराट कोहली के पास बेंटले फ्लाइंग स्पर (Bentley Flying Spur) भी शामिल है।
लैम्बोर्गिनी Aventador S
इसके साथ ही विराट कोहली के पास सबसे महंगी कार लैम्बोर्गिनी Aventador S भी शामिल है। इस महंगी कार की कीमत 5 करोड़ से अधिक है, इसके अलावा कार कलेक्शन में एस्टन मार्टिन DB11 भी है, इस कार की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है। इस कार कलेक्शन को देख कर हर कोई हैरान हो जाता है, साथ ही यह इनकी पर्सनालिटी को भी दर्शता है।
स्पोर्ट्स कार
स्पोर्ट्स कार की बात करें तो पोर्शे 911 Turbo S भी उनके कार कलेक्शन में शामिल है। इस कार की कीमत की बात करें तो लगभग 3.4 करोड़ है। इसके साथ ही फेरारी 488 GTB जो एक रफ्तार स्पोर्ट्स कार है, इस कार की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है। यह लक्ज़री कार भी विराट के गेराज भी शामिल है। इसके अलावा BMW M5 जैसी स्पोर्ट्स सेडान, जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है। इसके साथ ही Range Rover Vogue, जिसकी कीमत भी लगभग 2 करोड़ है। यह कार विराट के लक्जरी शॉक को पूरा करती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge