बड़ी खींचतान के बाद मन गई बात! चिराग, मांझी और उपेंद्र भी राजी, NDA करेगी सीटों का ऐलान 3 अक्टूबर

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति हो गई है। चिराग पासवान, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा भी राजी हैं। 13 अक्टूबर को NDA की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची जारी होगी।

Harsh Sharma
Published on: 9 Oct 2025 7:36 PM IST (Updated on: 9 Oct 2025 7:43 PM IST)
बड़ी खींचतान के बाद मन गई बात! चिराग, मांझी और उपेंद्र भी राजी, NDA करेगी सीटों का ऐलान 3 अक्टूबर
X

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। गठबंधन के उच्च स्तर के सूत्रों के मुताबिक सभी सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन चुकी है और इस बार किसी तरह का बड़ा मतभेद नहीं है। जानकारी के अनुसार, एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की पहली संयुक्त सूची 13 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। यह लिस्ट बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम (H.A.M.) और आरएलएसपी मिलकर जारी करेंगे। सीटों के तालमेल की ज़िम्मेदारी इस बार जेडीयू ने बीजेपी को दी है। साथ ही, बीजेपी को छोटे दलों जैसे चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से बातचीत की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है, जो सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है।

इस बीच बीजेपी ने अपने कोटे की सीटों पर तैयारी पूरी कर ली है। राज्य स्तर पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और हर सीट के लिए तीन संभावित नामों का पैनल भी तैयार कर लिया गया है। अब इन नामों पर आखिरी फैसला दिल्ली में पार्टी नेतृत्व लेगा।

बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक करेगा

बीजेपी का बिहार कोर ग्रुप 11 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक करेगा। इसके अगले दिन, यानी 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इन दोनों बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को एनडीए की पहली संयुक्त उम्मीदवार सूची जारी होने की संभावना है। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस सूची के साथ बिहार में एनडीए की चुनावी तैयारियों का औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। साथ ही, यह गठबंधन अपनी एकता को जनता के सामने भी मजबूती से पेश करेगा।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात के बाद कहा कि बातचीत अच्छी और सकारात्मक रही। इसके बाद नित्यानंद राय ने बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से उनके घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान को चिराग के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में पूरी जानकारी दी है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!