TRENDING TAGS :
महागठबंधन में सीटों पर सिर फुटव्वल, 50 पर राजी नहीं कांग्रेस; आरजेडी की मुसीबत बढ़ी
Bihar Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कांग्रेस को 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, जबकि कांग्रेस कम से कम 60 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है।
Bihar Assembly Elections 2025
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर तनाव बढ़ता जा रहा है। सभी दलों के बीच लगातार बैठकों के बावजूद अभी तक किसी अंतिम सहमति पर पहुंचा नहीं जा सका है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कांग्रेस को 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, जबकि कांग्रेस कम से कम 60 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है। पार्टी ने आरजेडी को 24 घंटे का समय देते हुए चेतावनी दे दी है कि यदि सीट शेयरिंग पर कोई फैसला नहीं हुआ तो वह पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।
पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय है, लेकिन अब तक दोनों दलों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। राजद ने स्पष्ट कर दिया है कि समझौता महज 50 सीटों या उससे कम पर ही संभव है। वहीं, कांग्रेस चाहती है कि उसे पिछले चुनाव की तुलना में अधिक सीटें दी जाएं। इस गतिरोध को सुलझाने के लिए अब चर्चा दिल्ली तक पहुंच गई है, जहां तेजस्वी यादव राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
इस बीच, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उन्हें 13 अक्टूबर को “लैंड फॉर जॉब केस” में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक तेजस्वी का यह दौरा सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि राजनीतिक रणनीति को भी लेकर अहम रहेगा। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भी बिहार में हिस्सेदारी मांगी है। पार्टी ने 15 अक्टूबर तक सीट बंटवारे की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तय समय तक सहमति नहीं बनी तो वह अपनी उम्मीदवार सूची जारी कर देगी। जेएमएम ने बिहार की 12 सीमावर्ती सीटों कृ तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई पर दावा पेश किया है।
इधर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की नाराजगी भी बढ़ती दिख रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 14 नवंबर को वे ऐसी सरकार बनाएंगे, जो हर वर्ग को सम्मान देगी। सूत्रों के अनुसार, सहनी ने 30 सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग रखी है, जिससे गठबंधन के भीतर असंतोष और गहराता जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि “महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और राजद, कांग्रेस व जेएमएम मिलकर बिहार में मजबूत सरकार बनाएंगे।” उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह नाकारा और निकम्मे हैं, और पार्टी जनता को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!