TRENDING TAGS :
गजब हो गया! एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, जहरीले सांप की हो गई मौत
Bihar baby bites snake: बिहार में एक साल के बच्चे ने कोबरा सांप को दांत से काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar baby bites snake
Bihar baby bites snake: अचानक अगर कोई व्यक्ति कोबरा सांप को देख लें तो डर के मारे घबरा जाए। लेकिन बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड स्थित मोहच्छी बनकटवा गांव से कोबरा से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक साल का बच्चा खेल रहा था कि तभी उसके पास जहरीला कोबरा सांप आ गया, जिसे देखकर बच्चे ने उसे उठा लिया। इतना ही नहीं, बच्चे ने कोबरा सांप को दांत से काट भी लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। अब यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है।
कोबरा को खिलौना समझ बैठा बच्चा
जानकारी के अनुसार, सुनील साह का बेटा गोविंदा गत शुक्रवार दोपहर घर में खेल रहा था। उसी समय घर में करीब दो फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया। बच्चे की दादी मातेश्वरी देवी ने बताया कि गोविंदा ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया और अचानक दांत से काट लिया। बच्चे के काटने से कोबरा की तुरंत मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि बच्चे ने सांप के दो टुकड़े कर दिए थे।
बच्चे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
सांप को काटने के कुछ घंटे बाद गोविंदा की तबीयत भी बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। परिजन घबराकर उसे मझौलिया पीएचसी लेकर गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) में रेफर किया गया। बेतिया GMCH के उपाधीक्षक डॉ. दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे के शरीर में सांप के जहर के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिलहाल उसका इलाज जारी है और अब वह खतरे से बाहर है।
हालांकि, इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। आमतौर पर जहां लोग कोबरा को देखकर डर जाते हैं, वहीं एक मासूम बच्चे ने उसे पलटकर काट दिया। बच्चे की बहादुरी और सौभाग्य, दोनों ने इस घटना को चर्चा का विषय बना दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!