TRENDING TAGS :
पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर, 5 की मौत
Patna News: पटना में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 5 की मौत, हादसे की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई। यह हादसा कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार से चल रही कार की वजह से हुई। हादसे के समय कार इतनी तेज चल रही थी कि वह ट्रक के अंदर घुस गई और करीब 50 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई।
पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों की पहचान राजेश कुमार, कमल किशोर, सुनील कुमार, मितन और प्रकाश चौरसिया के रूप में की है। यह दुर्घटना पटना-गया फोर लेन पर हुई। पुलिस के अनुसार, मृतक सभी लोग कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाकों के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी लोग कारोबारी थे और फतुहा से पटना लौट रहे थे। हादसे की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पिछले साल भी हुआ था ऐसा हादसा
पिछले साल बिहार के सासाराम में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में कार और बस के बीच हुई टक्कर के कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लोग घायल हो गए थे। यह हादसा तब हुआ जब एक बस एनएच-2 पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी। यह घटना रोहतास जिले के चेनारी शिवसागर थाना क्षेत्र के खुर्माबाद के पास हुई थी। हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महिला और पुरुष समेत 15 लोग घायल हो गए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!