×

बिहार में सरकारी शिक्षक भर्ती का धमाका! क्या नीतीश कुमार के सियासी दांव से होगा युवाओं को फायदा?

Bihar Election: नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर किया शिक्षक भर्तियों का ऐलान। इस शिक्षक भर्ती में मूल निवासी महिलाओं को मिलेगा जबरदस्त आरक्षण। आइये जाने पूरी डिेटेल

Sonal Verma
Published on: 16 July 2025 5:11 PM IST
Bihar Teacher Vacancy 2025
X

Bihar Teacher Vacancy 2025

Bihar Teacher Vacancy 2025: बिहार विधान सभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने सियासी दांव खेलते हुए बंपर शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इसे सरकार द्वारा युवाओं और खासतौर पर महिला वोटर्स को साधने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है क्योंकि इन नियुक्तियों में केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। भर्ती के ऐलान में नितीश कुमार ने TRE 4 (Teacher Recruitment Exam-4) का जल्द से जल्द एग्जाम कराने की बात कही है। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए ये बंपर शिक्षक भर्ती बेरोजगार युवाओं को अपने पाले में लाने का एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है।

एक्स पर पोस्ट कर किया शिक्षक भर्ती का ऐलान

सीएम नितीश कुमार ने बिहार में शिक्षक भर्ती का ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, "हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।"


क्या है TRE-4

बता दें कि TRE 4 (Teacher Recruitment Exam-4) परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8), माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के शिक्षक शामिल हैं।

कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव?

भारत निर्वाचन आयोग को मौजूदा विधानसभा कार्यकाल से पहले चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराना होता है। बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इस लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है। संभावना है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होंगे। चुनाव दो या तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसी उम्मीद है कि दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर ही तारीखें तय की जाएंगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!