TRENDING TAGS :
बिहार SIR में बड़ा घोटाला, बिना वीजा के भारत में रही पाकिस्तानी महिलाओं के बने वोटर ID, पुलिस मुख्यालय में हड़कंप
Bihar voter list scam: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भागलपुर में पाकिस्तान की दो महिलाओं के अवैध रूप से वोटर ID बनने का चौंकाने वाला मामला सामने आया। गृह मंत्रालय और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
Bihar voter list scam: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक जांच में यह सामने आया है कि भागलपुर में पाकिस्तान से आईं दो महिलाओं के मतदाता पहचान पत्र बन गए हैं। यह घटना तब सामने आई जब गृह मंत्रालय ने अवैध रूप से वीजा अवधि से अधिक समय तक रह रहे विदेशियों का पता लगाना शुरू किया। इस पड़ताल में पता चला कि भागलपुर में तीन पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे, जिनमें से दो महिलाओं के वोटर आईडी कार्ड भी बन गए थे।
जांच के बाद सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद जब पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर के एसएसपी से इस मामले की जांच करवाई, तो सभी हैरान रह गए। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार, इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 टैंक लेन में रह रही दो पाकिस्तानी महिलाओं, इमराना खानम उर्फ इमराना खातून और फिरदौसिया खानम, के नाम पर मतदाता पहचान पत्र जारी हो चुके थे। यह जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया और तत्काल विस्तृत जांच के आदेश दिए गए। भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं का नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वीजा अवधि की समाप्ति के बावजूद भारत में रहना जारी
जांच में यह भी सामने आया कि फिरदौसिया, जो रंगपुर की निवासी है, 19 जनवरी 1956 को 3 महीने के वीजा पर भारत आई थी, जबकि इमराना 3 साल के वीजा पर आई थी। इन दोनों ने अपनी वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद भारत में रहना जारी रखा। इसके अलावा, एक और पाकिस्तानी नागरिक, मोहम्मद असलम, जो 24 मई 2002 को दो साल के वीजा पर भारत आया था, उसने भी अपना आधार कार्ड बनवा लिया था। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि यह न केवल अवैध अप्रवासन का मामला है, बल्कि संवेदनशील मतदाता पहचान पत्र प्रणाली में सेंध लगाने का भी मामला है। अधिकारियों ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह मामला दिखाता है कि देश की सुरक्षा और नागरिक पहचान से जुड़ी प्रणालियों में अभी भी खामियां मौजूद हैं, जिन पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!