TRENDING TAGS :
“INDIA गठबंधन का स्वास्थ्य है खराब, दिल्ली में होगा इलाज” मुकेश सहनी का INDIA गठबंधन पर बड़ा हमला
Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने तंज कसते हुए कहा कि 'महागठबंधन अस्वस्थ है और उसका इलाज दिल्ली में होगा।' RJD-कांग्रेस डील फाइनल करने के लिए लालू और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुँचे हैं, जहाँ कांग्रेस 78 सीटों की मांग कर रही है।
bihar assembly elections
Bihar Elections: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन' (NDA) ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को समझाते-बुझाते हुए सीट बंटवारे का ऐलान किया। लेकिन INDIA गठबंधन में सीट बंटवारा अभी बातचीत में ही अटका हुआ है। हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव के साथ रोहू मछली खाने वाले 'VIP' यानी मुकेश सहनी तो यहां तक कह दे रहे हैं कि 'महागठबंधन थोड़ा अस्वस्थ है। और उसे इलाज कराने दिल्ली जाना पड़ेगा।' सहनी के बयान पर लौटेंगे लेकिन दिल्ली की बात इसलिए दर्ज करा रहे हैं कि क्योंकि लालू यादव को सीट बंटवारे का मसला सुलझाने के लिए खुद दिल्ली आना पड़ा रहा है। मोलभाव करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी दिल्ली की ही दौड़ लगा रहे हैं।
लालू और तेजस्वी पहुंचे दिल्ली
लालू और तेजस्वी दिल्ली पहुंच गए हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। हालांकि, तेजस्वी ने इस दौरे पर कुछ और बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में सीट बंटवारे पर बातचीत को नकारते हुए कहा, "हम दिल्ली आए हैं, क्योंकि कोर्ट ने बुलाया है, इसलिए आए हैं... अदालत ने बुलाया है, इस वजह से हम लोग आए हैं।"
दिल्ली में होगा इलाज
सोमवार यानि 13 अक्टूबर को RJD नेता ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में कोर्ट की सुनवाई में शामिल होंगे। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मसला कोर्ट का नहीं, सीटों का भी है। सूत्रों के हवाले से मिली रिपोर्ट में पता चला कि कांग्रेस को 48 सीटों की पेशकश की जा रही है। जबकि कांग्रेस 78 सीटों की मांग कर रही है। इसीलिए मुकेश सहनी का कहना है कि महागठबंधन का इलाज तो दिल्ली में ही होगा। 12 अक्टूबर की शाम मुकेश सहनी ने कहा, "महागठबंधन थोड़ा सा अस्वस्थ हुआ है। अब दिल्ली जा रहे हैं तो आपको पता है कि सब डॉक्टर दिल्ली में ही हैं। वहां पर बेहतर उपचार हो जाएगा। और स्वस्थ होकर हम लोग पटना लौटेंगे... दिल्ली में जाकर सही डॉक्टर के पास सही इलाज भी हो जाएगा।"
सीट बँटवारे को लेकर चल रही खीचतानी
क्योंकि RJD और कांग्रेस के बीच डील डन नहीं हुई है इसलिए इंडिया ब्लॉक में शामिल लेफ्ट पार्टियां मामला भी अटका हुआ है। RJD और कांग्रेस समेत तीन वामपंथी दलों- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (CPI माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPM) के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!