TRENDING TAGS :
राहुल गांधी ने PM मोदी को किया चैलेंज, 'वोटर यात्रा' के दौरान बड़ा ऐलान, BJP पर हमलावर हुई कांग्रेस
राहुल गांधी ने वोटर यात्रा में PM मोदी को खुला चैलेंज दिया, कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला।
Rahul Gandhi on PM Modi in Bihar: बिहार में इंडिया ब्लॉक की 'वोट अधिकार यात्रा' का समापन पटना के गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक एक विशाल रैली के साथ हुआ। हालांकि, इस दौरान एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला जब पटना पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर यात्रा को रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद, विपक्षी नेताओं ने वहीं से अपना संबोधन शुरू कर दिया। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, हेमंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' वाला बयान
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद, राहुल गांधी ने वहीं से पदयात्रा को संबोधित करते हुए एक सनसनीखेज बयान दिया। उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोगों सावधान हो जाइए... हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई है, पूरे देश को पता लगने जा रही है।" राहुल गांधी ने बिहार की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस क्रांतिकारी प्रदेश ने पूरे देश को यह संदेश दिया है कि 'वोट चोरी नहीं होने देंगे'। उन्होंने आगे कहा, "आने वाले वक्त में मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि हाइड्रोजन बम के बाद पीएम अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।" राहुल गांधी ने बिहार में एक नया नारा भी दिया, 'वोट चोर, गद्दी छोड़'। उन्होंने दावा किया कि यह नारा अब चीन और अमेरिका में भी गूंज रहा है।
'डबल इंजन' सरकार का एक इंजन 'अपराध'
राहुल गांधी के बाद, तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारे मुख्यमंत्री तो इतनी बार पलटी मार चुके हैं कि वह चक्रीय आ गए हैं।" उन्होंने बिहार सरकार को 'डबल इंजन' की सरकार बताते हुए कहा कि इसका "एक इंजन अपराध में लगा है और दूसरा इंजन वोट काटने में।" तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि वह आगे-आगे चल रहे हैं और नीतीश सरकार पीछे-पीछे चल रही है।
'देश का वोट, देश का संविधान बचाना है': हेमंत सोरेन और खड़गे
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "ये वोट किसी पार्टी का वोट नहीं, ये देश का वोट है। इस वोट से देश का संविधान बचता है।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज नहीं चेते तो फिर कभी मौका नहीं मिलेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 15 दिन चली इस यात्रा की चर्चा पूरे देश में हुई है और भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की, लेकिन लोगों ने हमारा साथ दिया। उन्होंने कहा कि "आदिवासी, दलित और पिछड़ों का तो युगों-युगों से शोषण होता आया है। जब-जब हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है तो जीत पाई है।"
यात्रा का उद्देश्य: 'वोटर लिस्ट में धांधली के खिलाफ जागरूकता'
आपको बता दें कि 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह 16 दिवसीय, 1300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा, बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में कथित हेराफेरी के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करना था। इस यात्रा में सुप्रिया सुले, डी. राजा, और दीपंकर भट्टाचार्य जैसे अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे, जिन्होंने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे को दोहराते हुए कहा कि एनडीए और नीतीश कुमार घबराए हुए हैं। एनी राजा ने भी संविधान द्वारा दिए गए 'वोट के अधिकार' की बात की। यह यात्रा बिहार में आगामी चुनावों के लिए विपक्ष की एकजुटता और आक्रामकता का संकेत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!