TRENDING TAGS :
तेजस्वी ने ली चिराग की चुटकी, राहुल गांधी भी नहीं रोक पाए हंसी, बिहार में 'वोटर यात्रा' पर छिड़ी जंग
Bihar Voter Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर चुटकी ली और शादी करने की सलाह दे डाली। उनकी इस टिप्पणी पर राहुल गांधी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। पढ़ें पूरी राजनीतिक जंग की दिलचस्प कहानी।
Bihar Voter Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पारा हाई हो चुका है। कांग्रेस समेत महागठबंधन के नेता अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के जरिए मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को अररिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, महागठबंधन के दिग्गज नेताओं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर चुनाव आयोग को घेरा। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा तेजस्वी यादव के उस बयान की हुई, जिसमें उन्होंने एलजेपी (आर) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर एक 'पर्सनल' अटैक करते हुए उन्हें जल्द से जल्द शादी करने की सलाह दे डाली।
चिराग 'व्यक्ति विशेष' के हनुमान, हम 'जनता' के हनुमान
जब एक पत्रकार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से चिराग पासवान के उस बयान पर सवाल किया जिसमें उन्होंने तेजस्वी को कांग्रेस का पिछलग्गू बताया था, तो तेजस्वी ने तुरंत माइक संभाल लिया। उन्होंने कहा, "भाई वो तो किनके हनुमान हैं आपको तो पता ही है, उस पर हम ज्यादा नहीं बोलेंगे। हम लोग तो जनता के हनुमान हैं। वो व्यक्ति विशेष के हनुमान हो सकते हैं।" इस बयान के जरिए तेजस्वी ने चिराग पर बीजेपी के प्रति उनकी निष्ठा को लेकर कटाक्ष किया, जबकि खुद को बिहार की जनता का सच्चा प्रतिनिधि बताया।
चिराग पर टिप्पणी नहीं, सिर्फ 'सलाह'
तेजस्वी ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि चिराग आज का मुद्दा नहीं हैं और न ही जनता उन्हें पूछती है। उन्होंने कहा कि आज का मुख्य मुद्दा लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। लेकिन इसके बाद तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा, "तो अगर आप चिराग पासवान पर सवाल पूछ रहे हैं तो हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उनको सलाह जरूर देंगे कि हमारे बड़े भाई हैं जल्द से जल्द शादी कर लें।" इस बयान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोगों को हंसा दिया। तेजस्वी की यह टिप्पणी सीधे तौर पर चिराग की निजी जिंदगी पर एक हमला थी, जिसने सियासी माहौल को और भी मजेदार बना दिया।
राहुल गांधी भी नहीं रोक पाए हंसी!
जैसे ही तेजस्वी यादव ने माइक राहुल गांधी को थमाया, राहुल गांधी भी खुलकर हंस पड़े। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे लिए भी एप्लिकेबल है।" राहुल का यह रिएक्शन दिखाता है कि महागठबंधन के नेताओं के बीच एक अच्छी केमिस्ट्री है, जो भाजपा और एनडीए के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है।यह घटना दिखाती है कि बिहार की राजनीति में जहां एक तरफ गंभीर मुद्दों पर बहस हो रही है, वहीं दूसरी तरफ व्यक्तिगत और हास्यपूर्ण टिप्पणियों का दौर भी जारी है, जो चुनावों को और भी दिलचस्प बना रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!