TRENDING TAGS :
Vote Adhikar Yatra: तेजस्वी यादव बोले– जनता जागरूक है, लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने देंगे
Vote Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए गए।
Vote Adhikar Yatra
Vote Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों "वोटर अधिकार यात्रा" निकालने में व्यस्त हैं। इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं। राहुल और तेजस्वी एक ही गाड़ी में यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान, महागठबंधन चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहा है और जनता का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है। जहां-जहां यह यात्रा गुजर रही है, वहां राहुल और तेजस्वी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। सोमवार (18 अगस्त) को यह यात्रा गयाजी शहर पहुंची, जहां राहुल गांधी ने बारिश के बावजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर भाजपा को घेरा। रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस पार्टी ने यात्रा के तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
तेजस्वी यादव चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें लोगों का भारी समर्थन और प्यार मिल रहा है। लोग समझ रहे हैं कि कैसे भाजपा ने पहले चुनाव आयोग के जरिए धोखाधड़ी की और अब वोटों की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे।
राजद नेता ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। ना तो चुनाव आयोग और ना ही उनके वकीलों ने अदालत में हमारे द्वारा दिए गए तथ्यों और तर्कों का जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि ज्ञानेश कुमार ने वही पढ़ा है जो उन्हें पीएमओ से मिला था। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, "अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है, तो बताएं, इसमें शर्म की बात क्या है?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा
बिहार के नवादा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में लाखों लोग हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट में था, लेकिन उनका नाम हटा दिया गया। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी है और ये दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं। मैं, तेजस्वी और अन्य नेता उनसे यह कहना चाहते हैं कि हम आपको बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे। इन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी चुनाव में धांधली की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!