Voter Adhikar Yatra: ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारों के बीच राहुल-तेजस्वी ने की सूर्य देव की पूजा, इंतज़ार करती रह गई भारी भीड़!

Voter Adhikar Yatra: आज 18 अगस्त सोमवार को औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने देव सूर्य मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने पूजा भगवान का आशीर्वाद लिया। समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया लेकिन सुरक्षा कारणों से वे सतबहिनी मंदिर और अंबा चौक पर नहीं ठहर पाए जहाँ लोग उनका पहले से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Priya Singh Bisen
Published on: 18 Aug 2025 1:43 PM IST
Voter Adhikar Yatra
X

Voter Adhikar Yatra (photo credit: social media)

Voter Adhikar Yatra: आज 18 अगस्त की सुबह 8.15 बजे, चिलचिलाती धूप में, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, VIP प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार देव सूर्य मंदिर पहुंचे। इस दौरान वहां बाहर समर्थकों की भीड़ जमकर नारे लगा रहे थे। वहीं, सतबहिनी मंदिर के पास भीड़ दोनों नेताओं का पहले से ही इंतज़ार में खड़ी थी। वहां, मौजूद समर्थकों को लगा कि दोनों नेता मंदिर में दर्शन करने के बाद यात्रा शुरू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गाड़ी के अंदर से ही भीड़ से मिलते हुए राहुल और तेजस्वी आगे बढ़ गए। उसके बाद अंबा चौक पर भारी संख्या में समर्थक खड़े थे। वे सुबह से ही दोनों नेताओं के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन दोनों नेता यहाँ नहीं रुके। अंबा चौक के बाद राहुल गांधी का काफिला तेल्हाड़ा होते हुए नरहर अंबा पहुँचा।

भारी भीड़ दोनों नेता की एक झलक देखने के लिए इकठ्ठा हुए थे

दोनों जगहों पर भारी संख्या में भीड़ अपने नेता की एक झलक देखने के लिए उत्सुक थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा कारणों से वे यहाँ ठहरे नहीं। राहुल गांधी अंबा के कझपा, निरंजनपुर, सिंहपुर होते हुए जीवा बिगहा पहुंचे। इन स्थानों पर ग्रामीणों की भीड़ पहले से थी लेकिन दोनों नेता यहां भी नहीं रुके और आगे बढ़ते चले गए। भीड़ लगातार जमकर नारे लगा रही थी।

दोनों नेता भारी भीड़ के साथ ही पातालगंगा होते हुए देव सूर्य मंदिर पहुंचे। यहां तेजस्वी और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने राहुल के साथ मंदिर में दर्शन किये। मंदिर के गर्भगृह में 2 मिनट पूजा-अर्चना करने के बाद वे बाहर निकले। मंदिर परिसर में वे करीब 7 मिनट तक रहे। इस बीच राहुल गांधी भगवान सूर्य की पूजा किये।

समर्थकों ने लगाए 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे

बता दे, मंदिर के बाहर भारी भीड़ में समर्थक वोट चोर गद्दी छोड़, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मंदिर से बाहर आते ही दोनों नेता काफिले के साथ शिवगंज होते हुए मदनपुर प्रखंड के वार पहुंचे। यहां दोनों का भव्य स्वागत सत्तकार किया गया। राहुल-तेजस्वी के काफिले के साथ औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, विधायक विजय कुमार सिंह डबलू, आनंद शंकर सिंह, मो नेहालुद्दीन, ऋषि कुमार, भीम यादव, राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा मौजूद थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!