Shravasti News: विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा..." विधायक के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

Shravasti News: तिरंगा यात्रा की शुरुआत में मुख्य अतिथि विधायक श्रावस्ती पंडित राम फेरन पांडेय के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि देश पर मर मिटने वाले लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Aug 2025 6:20 PM IST
X

Shravasti News: रविवार को श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के मंडल गिलौला में ‘हर घर तिरंगा’ के संदेश के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर ग्रामीणों को देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत विकास खंड गिलौला प्रांगण से हुई जो गिलौला बाजार से होते हुए तिलक पुर मोड होते हुए बाजार के चौक चौराहों से होते हुए वापस विकास खंड प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत में मुख्य अतिथि विधायक श्रावस्ती पंडित राम फेरन पांडेय के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि देश पर मर मिटने वाले लोगों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही कहा कि सरकार तिरंगा यात्रा व आजादी से जुड़ी स्मृतियों से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ा रही है। साथ ही आह्वान किया कि सभी जनपदवासी 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागीरथ प्रयास एवं आह्वान को पुनः सफल बनाएं और आज़ादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुँचाएं।

इस अवसर पर गिलौला विकास खंड में शहीद स्मारक की साफ-सफाई भी की गई और अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गिलौला उमेश अवस्थी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिओम तिवारी, नेक राम पांडेय, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र कुमार मिश्रा , मनोज तिवारी, पुनीत मिश्र सहित मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।इस दौरान ने वंदे भारत, भारत माता की जय के नारे लगाए। विधायक ने कहा कि तिरंगा यात्रा 9 से 15 अगस्त तक चलेगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!