Varanasi News: हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति का जन आंदोलन: दिलीप पटेल

Varanasi News: BJP Kashi क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने “हर घर तिरंगा” अभियान को राष्ट्रभक्ति का जनआंदोलन बताया। 10-15 अगस्त के बीच तिरंगा यात्राएं, स्वच्छता अभियान और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस सहित कई कार्यक्रम होंगे।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 9 Aug 2025 9:48 PM IST
Har Ghar Tringa Abhiyan Rashtrabhakti Ka Jan Movement: Dilip Patel
X

 हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रभक्ति का जन आंदोलन: दिलीप पटेल (Photo- Newstrack)

Varanasi News: वाराणसी। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान केवल झंडा फहराने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का जनआंदोलन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह अभियान अब तिरंगे के प्रति श्रद्धा, निष्ठा और गर्व का सशक्त माध्यम बन चुका है।

रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में दिलीप पटेल ने कहा कि 10 से 12 अगस्त के बीच मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की सक्रिय भागीदारी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक आम जनता को इसमें जोड़ा जाए, ताकि तिरंगा केवल घरों पर ही नहीं बल्कि हर दिल में लहराए।


क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि 12 से 14 अगस्त के बीच स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्मारकों व महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद इन स्थानों पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जाएगा।

13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की व्यवस्था पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में सभी जिलों में मौन जुलूस और जिला कार्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन होगा।

बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दिया। इस अवसर पर राकेश शर्मा, राजेश राजभर, डॉ. सुदामा पटेल, नवरतन राठी, नंदजी पांडेय, श्रीप्रकाश शुक्ला, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, सुरेश सिंह, सुरेंद्र पटेल, आलोक श्रीवास्तव, मधुकर चित्रांश, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह और अरविंद पांडेय समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!