TRENDING TAGS :
Mathura News: तिरंगा रैली निकालकर लालपुर विद्यालय के बच्चों ने दिखाई देशभक्ति की मिसाल
Mathura News: लालपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिरंगा रैली निकालकर ग्रामीणों और देशवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया।
Mathura News
Mathura News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लालपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिरंगा रैली निकालकर ग्रामीणों और देशवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया। रैली के माध्यम से उन्होंने घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की और वीर शहीदों को न भूलने का संकल्प दोहराया।
रैली के दौरान बच्चों ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “भारत माता की जय”, “जय जवान जय किसान” जैसे गगनभेदी देशभक्ति के नारे लगाए। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि इस रैली का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है, ताकि सभी नागरिक गर्व और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मना सकें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि यह दिन उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में बचपन से ही देश के प्रति प्रेम और कर्तव्य भावना का विकास होना चाहिए, ताकि वे आगे चलकर जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बन सकें।
इस रैली में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। गांववासियों ने बच्चों के उत्साह और देशभक्ति के जज़्बे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की पहल से गांव के वातावरण में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!